‘मेरी खिलाफत याद है, 25 सितंबर की क्यों नहीं’ ? – Sachin Pilot

‘Remember my Khilafat, why not September 25’? Sachin Pilot

राजस्थान तक

23 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 10:54 AM)

follow google news

Read more!

एक बार फिर से पायलट को 25 सितंबर की याद आ गई है। 25 सितंबर की घटना पर कार्रवाई करने के सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि इसका जवाब प्रभारी और AICC के मेंबर दे सकते हैं. इस दौरान पायलट ने कहा कि ये सच है जो 25 सितंबर को घटना हुई वह सोनिया गांधी के आदेशों की अवमानना थी. लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. हम पार्टी के खिलाफ नहीं गए, हमने कोई इस्तीफा कभी नहीं दिया, हमने सिर्फ अपनी बातें रखी थी. लेकिन 25 सितंबर की घटना यह पार्टी के खिलाफ थी. इस पर 5-6 महीनों क्या हुआ, यह हम और आप देख रहे हैं. इस दौरान माकन साहब और खड़गे जी की बेइज्जती भी हुई. लेकिन उस घटनाक्रम के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया थम सी गई है. लोग इस पर सवाल उठाएंगे, लेकिन इसका जवाब मेरे पास नहीं है. इसका जवाब AICC के पास है.अनशन के बाद दिल्ली दौरे पर गए पायलट ने कहा कि मेरी उस दौरान वेणुगोपाल जी और कमलनाथ जी से बात हुई थी. और मैंने अपना पक्ष रखा था. मैंने जो घटनाक्रम हुआ उसका बैकग्राउंड और उसकी सच्चाई बताई. भविष्य में हम क्या चाहते हैं और भविष्य हमारी पार्टी को किन चीजों के लेकर चलने से जीत मिल सकती है उनके बारे में अवगत करवाया.

‘Remember my Khilafat, why not September 25’? Sachin Pilot

    follow google newsfollow whatsapp