राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RLP, बेनीवाल का बड़ा ऐलान!

RLP will contest on all 200 seats in Rajasthan, Beniwal’s big announcement!

राजस्थान तक

10 Jun 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 11:31 AM)

follow google news

Read more!

राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों बाद होने वाले हैं। उससे पहले 2023 को फतह करने के लिए हनुमान बेनीवाल अब पूरी तरीके से मैदान में उतरते नजर आ रहे हैं। हनुमान बेनीवाल इन दिनों राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में रैली और सभाएं कर रहे हैं। गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के गढ़ में हनुमान बेनीवाल 24 जून को बड़ी रैली करने जा रहे हैं। गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के धोरीमन्ना में हनुमान बेनीवाल की इस सभा को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी की भी नजर बेनीवाल की इस सभा पर है। दरसअल, बेनीवाल 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब बजरी की दरों को कम करने, टोल मुक्त राजस्थान, किसानों की कर्जमाफी समेत तमाम मुद्दों को लेकर छोटे-छोटे कस्बों में जाकर रैली कर राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए भी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि हनुमान बेनीवाल हेमाराम चौधरी के गढ़ मे कितनी भीड़ जुटा पाते हैं और अपने भाषण में विशेषकर किन मुद्दों और किन नेताओं को टारगेट पर रखते हैं, इस बात पर सबकी नजर रहेगी।

RLP will contest on all 200 seats in Rajasthan, Beniwal’s big announcement!

    follow google news