‘खड़गे की बात से सचिन सहमत, सब साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे, चुनाव जीतना ही एक लक्ष्य’ !

‘Sachin agrees with Kharge, everyone will move ahead together, winning the election is the only goal’!

राजस्थान तक

• 04:35 AM • 09 Jul 2023

follow google news

Read more!

राजस्थान कांग्रेस को लेकर कई बार बैठकों का दौर चला, लेकिन इस बार 6 जुलाई को एआईसीसी की जो बैठक हुई, उसके काफी सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। बैठक में राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ, संगठन विस्तार और आपसी मनमुटाव को दूर करने पर भी चर्चा हुई। पार्टी के आला नेताओं ने मीडिया को बताया कि बैठक में सबकुछ बढ़िया ही रहा। बैठक सफल रही इस पर अब पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी अपनी मुहर लगा दी है। ऐसा लगता है दिल्ली वाली बैठक के बाद सचिन पायलट की रही सही नाराजगी भी दूर हो गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में सचिन पायलट ने साफ कह दिया कि…पार्टी में सब एक हैं, सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे,चुनाव जीतना ही सबका लक्ष्य है। सचिन पायलट राजस्थान में कांग्रेस का लोकप्रिय चेहरा हैं इसमें कोई दो राय नहीं, अशोक गहलोत ने जनता के लिए बहुत से अच्छे काम किए हैं, तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए हैं, इसे भी कोई झुठला नहीं सकता। चुनाव से पहले पार्टी के बड़े नेता जो बात कह रहे हैं, उससे सचिन पायलट भी अपनी सहमति जता रहे हैं, अशोक गहलोत भी चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। अगर कांग्रेस राजस्थान में इसी तरह से एक साथ एक जुट होकर मैदान में उतरेगी, तो ये पार्टी के लिए एक बड़ा शुभ संकेत होगा।

‘Sachin agrees with Kharge, everyone will move ahead together, winning the election is the only goal’! 

    follow google news