लोकसभा चुनाव 2024 में सचिन पायलट लड़ने जा रहे चुनाव? इशारों-इशारों में बता दिया

सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी जीताऊ उम्मीदवार को टिकट देगी. टिकट का फैसला पार्टी हाईकमान ही करेगा.

राजस्थान तक

07 Mar 2024 (अपडेटेड: 07 Mar 2024, 04:39 PM)

follow google news

लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2024) की सरगर्मी बढ़ गई है. राजस्थान में कांग्रेस (rajasthan congress) और बीजेपी (rajasthan BJP) सियासी समीकरण बनाने में लगे हुए हैं. हाल ही में आए 3 ओपिनियन पोल में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी को जीतते हुए दिखाया गया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन के लिए राजस्थान की 25 लोकसभा सीटें बड़ी चुनौती बन गई हैं. 

Read more!

राजस्थान में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी ये नहीं चाहेगी कि लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में कोई कोर कसर छूट जाए.

खुद सचिन पायलट (sachin pilot) ने कहा कि पार्टी जीताऊ उम्मीदवार को टिकट देगी. टिकट का फैसला पार्टी हाईकमान ही करेगा. 7 मार्च को सीईसी की बैठक में काफी संख्या में टिकट पर फैसला हो जाएगा. तब पायलट से पूछ गया कि वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान तय करेगी कि कौन चुनाव लड़ेगा. 

सचिन पायलट के प्रति युवा वोटर्स के क्रेज को देखते हुए माना जा रहा है कि पार्टी इस बार सचिन पायलट को मैदान में उतार सकती है. 

यह भी पढ़ें: 

    follow google newsfollow whatsapp