Jaisalmer: मंत्री सालेह मोहम्मद ने RSS-BJP का नाम लिया, हुआ विवाद !

Saleh mohammad comments on Bjp and rss

राजस्थान तक

05 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 06:47 AM)

follow google news

Read more!

कांग्रेस सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद शायद सियासत करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते, फिर मौका चाहे किसी शहीद की पुण्यतिथि का ही क्यों ना हो, मंच पर आते ही सालेह मोहम्मद के अंदर का नेता जाग जाता है, और जिस मंच पर संवेदना व्यक्त करनी चाहिए, श्रद्धांजलि देनी चाहिए, वहां भी सालेह मोहम्मद बीजेपी और आरएसएस का नाम लेने लगे। जैसलमेर में शहीद सागरमल गोपा की पुण्यतिथि मनाई जा रही थी, उनके जीवन पर चर्चा हो रही थी कि सालेह मोहम्मद अचानक मंच से सियासी बातें करने लगे, कहने लगे, आरएसएस बीजेपी वाले तो मेरे साथ मंच पर आने से भी डरते हैं, सोचते हैं कही सालेह मोहम्मद के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर आ गई तो टिकट भी कट सकता है। सालेह मोहम्मद के इस बयान पर बीजेपी के नेताओं ने आपत्ति जाहिर की है, बीजेपी नेता आईदान सिंह ने सालेह मोहम्मद को ये बता दिया कि बीजेपी वाले ना तो कहीं आने-जाने से डरते हैं ना ही किसी के साथ खड़े होने से घबराते हैं, सालेह मोहम्मद के बयान पर आईदान सिंह ने अपनी नाराज़गी जाहिर कर दी। राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं, लिहाजा मंच मिलते ही नेता अपना भाषण शुरू कर देते हैं, अपनी सियासत चमकाने लगते हैं, ये भी नहीं सोचते कि कहां खड़े हैं और मौका क्या है।

Saleh mohammad comments on Bjp and rss

    follow google newsfollow whatsapp