Sanjeev Balyan भी हैं Kirodi बाबा के ‘भक्त’, किरोड़ी लाल के जज्बे की खूब तारीफ की !

Sanjeev Balyan Comments on kirodi Lal Meena

राजस्थान तक

follow google news

Read more!

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान दौसा पहुंचे और इस दौरान उन्होंने योग दिवस पर दौसा जिले के नांगल प्यारी वास में स्थित मीणा हाईकोर्ट में योग शिविर में शिरकत की और योग किया। दौसा में मीणा हाईकोर्ट में भी योग दिवस मनाया गया इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने आज योग किया और इस दौरान संजीव बालियान ने राजस्थान तक से खास बातचीत में कह ने कहा कि योग विश्व स्तरीय हो गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बना दिया है अब पूरी दुनिया योग दिवस मनाती है और योग के महत्व को समझने लगी है इस दौरान उन्होंने किरोडी लाल मीणा के धरने प्रदर्शन आंदोलन से कहा कि किरोड़ी लाल मीणा के साथ कोई नहीं है, 73 साल की उम्र में भी किरोड़ी लाल मीणा लगातार संघर्ष कर रहे हैं जन मुद्दे उठा रहे हैं मैं उनके आंदोलनों का दीवाना हूं पहले जब आया था दौसा तभी उन्होंने आंदोलन किया था और अब भी सरकार के विरुद्ध भ्रष्टाचार का बम हो रहा है।

Sanjeev Balyan Comments on kirodi Lal Meena 

    follow google news