Sanyam Lodha on Pilot: सीएम के सलाहकार और सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है. लोढ़ा ने कहा कि पायलट की यात्रा और उनके आंदोलन का कोई असर नहीं होगा. उनकी यात्रा का जनता पर कोई प्रभाव नहीं है. जो कदम उठाया है तो राजनीति खुला मैदान है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने पायलट को नसीहत देते हुए कहा कि अपने आप को हंसी का पात्र नहीं बनाएं और जिस पार्टी में हैं उस पार्टी में अनुशासन और मर्यादा में रहकर कार्य करें. मैंने 5 साल तक भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया तब सचिन पायलट कहां थे. वो चुप क्यों बैठे थे? उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर चुनावी साल में वसुंधरा के कार्यकाल में हुए घोटालों की याद कैसे आ गई?
सीएम सलाहकार ने ने कहा कि पायलट नाखून कटवाकर शहीद बनना चाहते हैं. उन्होंने पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने मुद्दा उठाया था, तब कभी पायलट या उनकी टीम का कोई आदमी हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ. विधानसभा में गृह विभाग या शिक्षा की बहस पर मैंने प्रभावी तरीके से बार-बार पेपरलीक का मुद्दा उठाया, लेकिन कभी भी पायलट ने इस पर साथ नहीं दिया. अब नाखून कटवा कर आप शहीद बनना चाह रहे हैं. यह राजस्थान है, राजस्थान की जनता सब समझती है.
Sanyam Lodha target on Sachin Pilot
ADVERTISEMENT