संयम लोढ़ा का पायलट पर हमला, बोले- नाखून कटवाकर शहीद बनाना चाहते हैं

Sanyam Lodha target on Sachin Pilot

राजस्थान तक

18 May 2023 (अपडेटेड: 18 May 2023, 03:15 PM)

follow google news

Sanyam Lodha on Pilot: सीएम के सलाहकार और सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है. लोढ़ा ने कहा कि पायलट की यात्रा और उनके आंदोलन का कोई असर नहीं होगा. उनकी यात्रा का जनता पर कोई प्रभाव नहीं है. जो कदम उठाया है तो राजनीति खुला मैदान है.

Read more!

उन्होंने पायलट को नसीहत देते हुए कहा कि अपने आप को हंसी का पात्र नहीं बनाएं और जिस पार्टी में हैं उस पार्टी में अनुशासन और मर्यादा में रहकर कार्य करें. मैंने 5 साल तक भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया तब सचिन पायलट कहां थे. वो चुप क्यों बैठे थे? उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर चुनावी साल में वसुंधरा के कार्यकाल में हुए घोटालों की याद कैसे आ गई?

सीएम सलाहकार ने ने कहा कि पायलट नाखून कटवाकर शहीद बनना चाहते हैं. उन्होंने पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने मुद्दा उठाया था, तब कभी पायलट या उनकी टीम का कोई आदमी हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ. विधानसभा में गृह विभाग या शिक्षा की बहस पर मैंने प्रभावी तरीके से बार-बार पेपरलीक का मुद्दा उठाया, लेकिन कभी भी पायलट ने इस पर साथ नहीं दिया. अब नाखून कटवा कर आप शहीद बनना चाह रहे हैं. यह राजस्थान है, राजस्थान की जनता सब समझती है.

Sanyam Lodha target on Sachin Pilot 

    follow google newsfollow whatsapp