Bhilwara में भड़का सर्व समाज, पेट्रोल की बोतल लेकर थाने के बाहर आग लगाने की कोशिश। Ground Report

Sarva Samaj flared up in Bhilwara, trying to set fire outside the police station with a bottle of petrol. Ground Report

राजस्थान तक

• 01:29 PM • 05 Aug 2023

follow google news

Read more!

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्ची के साथ गैंग रेप और उसे भट्टी में जला देने के मामले में अब आक्रोशित लोगों ने कोटड़ी थाना परिसर के अंदर कल रात से ही धरना शुरू कर दिया है। इन लोगों की मांग है कि समस्त कोटड़ी थाने के स्टाफ को सस्पेंड किया जाए, फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपियों को फांसी दी जाए, पीड़ित के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए। भारतीय जनता पार्टी, गुर्जर समाज और बाकी अन्य समाज ने आज भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कोटडी और जहाज़पुर क़स्बे बंद है मांगों के समर्थन में थाने के बाहर लेकर टेलीफोन टावर पर दो युवक चढ़े हुए हैं। धरने में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, अजमेर संभाग के सह प्रभारी पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना, मांलासेरी डूँगरी महंत हेम राज पोसवाल सवाई भोज मंदिर के महंत सुरेश दस मौजूद हैं।

Sarva Samaj flared up in Bhilwara, trying to set fire outside the police station with a bottle of petrol. Ground Report

    follow google newsfollow whatsapp