उदयपुर की ये घटना देखकर ‘पड़ोसियों’ पर से उठ जाएगा ऐतबार, जानें रूह कपां देने वाला मामला

Seeing this incident of Udaipur, the ‘neighbours’ will lose faith!

राजस्थान तक

follow google news

Read more!

उदयपुर में 8 साल की बच्ची के रेप के बाद 10 टुकड़े कर बेरहमी से मर्डर करने का मामला सामने आया है। मासूम 4 दिन से लापता थी। परिजन बच्ची को ढूंढ रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता कि उनकी बेटी तो अब इस दुनिया में ही नहीं रही, 4 दिन बाद घर से 200 मीटर दूर खंडहर में उसके शव के टुकड़े पड़े मिले।पुलिस ने उन्हें इकट्‌ठा किए और पोस्टमॉर्टम के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल ले गई। रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि पुलिस ने शव मिलने के 24 घंटे बाद ही मामले में खुलासा कर दिया। बच्ची की हत्या का आरोपी पड़ोसी निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसपी विकास शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया बच्ची को बहुत निर्मम तरीके से मारा गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठाया है।

Seeing this incident of Udaipur, the ‘neighbours’ will lose faith!

    follow google news