डकैती का ऐसा तरीका कि हर कोई हैरान, चाहते हुए भी चोरों का कुछ कर नहीं पाते लोग, देखें CCTV 

जयपुर में बीते एक माह से ऐसा गिरोह एक्टिव हुआ है जिनके डकैती के अनुठे तरीके को देखकर हर कोई हैरान है.

विशाल शर्मा

02 May 2024 (अपडेटेड: 02 May 2024, 07:48 PM)

follow google news

राजस्थान के जयपुर (jaipur crime news) में एक ऐसा गिरोह एक्टिव हुआ है, जिनके डकैती के तरीके को देखकर हर कोई अचंभित है. पिछले एक माह में इन शातिरों ने चोरी (theft cases in jaipur) की आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. लेकिन सबमें डकैती का तरीका बिल्कुल एक जैसा है. इसमें गिरोह के तीन नकाबपोश शातिर बाइक पर अपार्टमेंट के आगे आते हैं. फिर 2 शातिर बिल्डिंग के अंदर जाकर एक-एक करके सभी फ्लैट्स के गेट की कुंडी लगा देते हैं. ऐसा इसलिए ताकि किसी को चोरी की भनक भी लगे तो वह बाहर नहीं आ सके. इसके बाद वे आसानी से एक फ्लैट को टारगेट कर चोरी करके फरार हो जाते हैं.

Read more!

जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों में जयपुर के अकेले शास्त्रीनगर थाना इलाके में एक के बाद एक 5 चोरी की वारदातें हुई हैं. यहां नेहरू नगर, देवी पथ, प्रेम कॉलोनी के फ्लैट्स में सेंधमारी कर चोर लाखों की नगदी और कीमती सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े.

पांचों चोरियों में सेम चोरों के होने की आशंका

चोरी की वारदातों में कई जगह बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे उखाड़ लिए तो कई पर कैमरे फोड़ डाले. लेकिन एक घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गया. इसमें तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं लेकिन तीनों ने मुंह पर नकाब लगा रखा है. फिर भी पुलिस बदमाशों की कदकाठी और चोरी के एक जैसे तरीके को देख पांचों चोरियों में इन्हीं तीन बदमाशों के होने की आशंका जता रही है.

चोरी से पहले सभी फ्लैट के गेट पर लगा देते हैं कुंडी

प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप शेखावत ने बताया कि पानीपेच कॉलोनी में उनके करीबी के घर पर एक दिन पूर्व चोरी की घटना हुई. जिसमें चोरो ने डाका डालने से पहले अपार्टमेंट के सभी फ्लैट के गेट पर कुंडी लगा दी. इसके बाद 2 लाख रूपये की नगदी और ज़ेवर चुराकर ले गए. घटना के बाद सीसीटीवी चैक किया तो उसमें दो बदमाश थे लेकिन तीसरा बदमाश बाइक पर बैठा रहा और जब मंसूबों में कामयाब हो गए तब तीनों एक साथ फरार हो लिए. चोरी की रिपोर्ट शास्त्रीनगर पुलिस थाने में दी है, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में जुटी हैं.

    follow google newsfollow whatsapp