एक तरफ जैसलमेर (Jaisalmer news) से करीब 110 किमी दूर पोखरण (pokhran news) में सेना के युद्धाभ्यास में स्वदेशी हथियारों की ताकत को पीएम मोदी देख रहे थे. दूसरी तरफ युद्धाभ्यास में जा रहा सेना का तेजस फाइटर जेट जैसलमेर (Tejas fighter jet crash) शहर से 2 किमी दूर भील हॉस्टल पर गिर गया. एयरक्रॉफ्ट के गिरने के बाद तेतज धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं. हादसे का वीडियो सामने आया है. हादसे को लेकर वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
लड़ाकू विमान का पायलट समय रहते उसमें से निकलने में सफल रहा. किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है. पायलट मामूली रूप से घायल हो गया है जिसे वायु सेना की एम्बुलेंस में ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर वायु सेना, पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस मोके पर पहुंचे. दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका. पूरे क्षेत्र को कोर्डनफ कर लिया गया है. वायु सेना का यह विमान अपनी नियमित उड़ान पर था.
तेजस के क्रैश होने की ये पहली घटना
तेजस के क्रैश होने की यह पहली घटना है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दिन में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान तेजस ने जैसलमेर के वायु सेना के हवाई अड्डे से अपनी नियमित अभ्यास उड़ान भरी थी इसी दौरान विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसमे आग लग गयी. फाइटर जेट जैसलमेर शहर से 2 किमी दूर जवाहर नगर स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा. घटना के समय हॉस्टल के उस कमरे में कोई नहीं था.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई ये बात
गिरधारी लाल ने बताया कि भील समाज के इस हॉस्टल में पांच कमरे बने हुए हैं. जिस कमरे पर फाईटर जेट गिरा है, वहां करीब 15 बच्चे रहते हैं. सुबह 7 बजे बच्चे बाहर चले गए थे. इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है. सावल कॉलोनी के पास विमान को नीचे उतरता हुआ देखा. दो पैराशूट थे, इनमें एक खाली था और दूसरे में पायलट. मैं बच्चों को छोड़ पैराशूट की दिशा में बाइक लेकर गया. लक्ष्मीचंद सावल कॉलोनी की तरफ पायलट बढ़ रहे थे. पास में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. जैसे ही पायलट जमीन की तरफ आया हम लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि मुझे जमीन पर एक बार लेटा दो. जाते-जाते वे हमें धन्यवाद कहकर गए.
यह भी पढ़ें:
Video: निर्मल चौधरी की बहन की शादी में ये कौन पितौल निकालकर करने लगा फायरिंग
ADVERTISEMENT