इंफ्लूएंसर अनामिका के मर्डर केस में नया मोड़, इंस्टा पर रील नहीं बल्कि लव स्टोरी है इस हत्याकांड की बड़ी वजह!

फलोदी की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अनामिका बिश्नोई को उसके पति ने आखिर क्यों मारा? ये सवाल हर किसी के जहन में है. शुरुआती तौर पर इंस्टाग्राम पर रील बनाने से उसके पति की नाराजगी को वजह बताया गया. लेकिन अब इस केस में नया मोड़ नजर आ रहा है.

राजस्थान तक

follow google news

फलोदी की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अनामिका बिश्नोई को उसके पति ने आखिर क्यों मारा? ये सवाल हर किसी के जहन में है. शुरुआती तौर पर इंस्टाग्राम पर रील बनाने से उसके पति की नाराजगी को वजह बताया गया. लेकिन अब इस केस में नया मोड़ नजर आ रहा है. कई लोग इसके लिए देव बिश्नोई शख्स को भी जिम्मेदार बता रहे हैं. दरअसल, एक रील में अनामिका देव के हाथ में अपना हाथ डाले नजर आ रही है. अनामिका की मौत के बाद से ही देव लगातार अनामिका के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहा है.

Read more!

देव ने इंस्टाग्राम पर एक स्टेट्स में लिखा था कि दूसरों के बारे में उतना ही बोले, जितना खुद के बारे में सुन सको. वहीं देव ने एक स्टेटस और लगाया जिसमें लिखा था कि सत्य मौन इसलिए हो जाता है. क्योंकि उसे पता है कि कुछ बातों का जवाब सिर्फ समय देगा. इसके साथ ही देव ने एक रील भी शेयर की जिसमें ये लिखा था कि इश्क करोगे तो दर्द मिलेगा और दर्द बड़ा तड़पाएगा. 

 

 

बता दें कि देव और अनामिका एक-दूसरे से प्यार करते थे और इसी साल शादी करने वाले थे. अनामिका के मायके और ससुराल में ये बात सबको पता थी. शायद यही अनामिका की मौत की बड़ी वजह भी बनी. एक तरफ अनामिका की बढ़ती फैन फॉलोइंग और दूसरी तरफ देव के साथ उसका परवान चढ़ता प्यार कही न कही महीराम की आंखों में खटक रहा था. इसके बाद न महीराम ने अपने दो मासूम बच्चों की फिक्र की और न ही किसी और चीज की. बस हैवानियत का भूत उस पर सवार था. जिस दिन अनामिका का मर्डर हुआ, उस दिन गोली मारने से पहले अनामिका और महीराम के बीच बहस भी हुई थी. हालांकि दोनों के बीच क्या बात हुई थी? फिलहाल यह सामने नहीं आया है.  

    follow google news