‘चुनावों को लेकर युवाओं ने कर डाला अनोखा काण्ड’!

‘The youth did a unique scandal regarding the elections’!

राजस्थान तक

• 07:22 AM • 18 Aug 2023

follow google news

Read more!

गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनाव पर बैन लगाने का आदेश दिया तब से पूरे राजस्थान में छात्र वर्ग द्वारा गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन किये जा रहे हैं, आंदोलन की कड़ी में हनुमानगढ़ टाउन में तीन छात्र पानी की टंकी पर चढ़ गए और वह मांग करने वालों की छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित की जाए, बताया जा रहा है कि जो छात्र टंकी पर चढ़े हैं वे एनएसयूआई इकाई के छात्र हैं और खुद इनकी सरकार राज्य में है लेकिन फिर भी वह गहलोत सरकार के इस फैसले से नाखुश हैं और वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही चुनावों की तिथि घोषित नहीं की जाती है तो उनका आंदोलन बड़ा होगा !

‘The youth did a unique scandal regarding the elections’!  

    follow google newsfollow whatsapp