‘कांग्रेस की लिस्ट में पुराने चेहरों पर भरोसा, युवाओं की काबिलियत पर एतबार नहीं’ ?

‘There is trust in old faces in the Congress list, no trust in the ability of youth’?

राजस्थान तक

• 04:30 PM • 23 Oct 2023

follow google news

Read more!

रंधावा जी ने कहा था कि पार्टी युवाओं को टिकट देगी। लेकिन शायद ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा क्योंकि कांग्रेस ने राजस्थान में 76 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमें 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के 12 नेता है। चर्चा चल रही थी कि कांग्रेस के टिकट बंटवारे में युवा कांग्रेस, छात्र कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्री को भी तरजीह दी जाएगी। लेकिन शायद ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा। हालांकि रंधावा ने ये भी कहा था कि युवाओं को लाने के चक्कर में बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ देंगे।

‘There is trust in old faces in the Congress list, no trust in the ability of youth’? 

    follow google news