राजस्थान (rajasthan weather update) में मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. जयपुर में मानसून (monsoon in rajasthan) मेहरबान है. वहीं यहां भारी बारिश के बाद स्थानीय प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई. मंगलवार को हुई बारिश (heavy rain in jaipur) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारी बारिश में कारें तैर रही हैं. पूरा सड़क स्वीमिंग पूल बन गया है.
ADVERTISEMENT
वहीं बुधवार-गुरुवार को हुई भारी बारिश में सीकर (heavy rain in sikar) की सड़कें भी ऐसी लबालब हुईं कि कारें डूब-डूबकर चलने लगीं. कई गाड़ियों के इंजन में पानी घुस गया और वे बंद हो गईं. भारी बारिश के बाद शहरीय प्रशासन की तैयारियों की पोल खुलने के साथ ही आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर (Jaipur Weather News) में सीकर रोड पर भवानी निकेतन कॉलेज के सामने इतना पानी भर गया कि उसमें कारें डूबने लगीं. देखें Video...
ADVERTISEMENT