देश की 15 लाख हिंदू लड़कियों की ये गुप्त जानकारी मुस्लिम देश को किसने बेची ?

Who sold the information of 15 lakh Hindu women of the country to the Muslim country?

राजस्थान तक

05 Jun 2023 (अपडेटेड: 05 Jun 2023, 05:26 AM)

follow google news

Online Shopping Data Leak: ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए कपड़े हो या कोई अन्य सामान, सब घर बैठे ऑनलाइन ही मिल जाता है. ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिस सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते है. दरअसल, एक शख्स ने ऑनलाइन लेडीज अंडरगारमेंट बेचने वाली कंपनी जिवामी की वेबसाइट हैक कर 15 लाख हिंदू महिलाओं का पर्सनल डेटा चुरा लिया. इसमें उनके मोबाइल नंबर, एड्रेस, ईमेल आईडी और अंडरगारमेंट की साइज तक शामिल है. ये डेटा केवल जयपुर, जोधपुर या राजस्थान की महिलाओं का नहीं, बल्कि देशभर का है.

Read more!

इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया उदयपुर में बैठे एक युवक संजय सोनी ने. उसने अपने हैकर साथियों के साथ मिलकर न केवल डेटा चुराया, बल्कि लगातार कंपनी को डेटा की एवज में पैसे देने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था.

चौंकाने वाली बात यह है कि हैकर ने खुद इन डेटा के स्क्रीनशॉट टि्वटर पर डाले और दावा किया कि किसी ने भारतीय हिंदू महिलाओं के डेटा चुराकर मुस्लिम कंट्री में बेच दिए हैं. ट्‌वीट में हैकर हिंदू महिलाओं को सतर्क रहने की नसीहत भी दे रहा था, लेकिन इसी दौरान हैकर दो गलतियां कर बैठा. सुराग मिलते ही राजस्थान एसओजी ने हैकर को दबोच लिया.

संजय सोनी का ट्वीटर पर साइबर हंट्स के नाम से अकांउट है. अगर आप इस अकाउंट के देखेंगे तो पाएंगे कि संजय अपने आप को सनातनी बताता है. उसके 16 मई के एक ट्वीट में जिवामी को टैग करते हुए लिखा कि आपने 15 लाख हिंदू लड़कियों की डिटेल से समझौता किया है. जिसमें उनके नाम, मोबाइल नंबर, प्रोफेशन, पता और उनके ऑनलाइन ऑर्डर की डिटेल शामिल हैं. ये सभी डिटेल पहले ही मुसलमानों को साझा कर दिए गए हैं. क्या आप चाहते हैं कि आपके असुरक्षित सर्वर के कारण हिंदू लड़कियां प्रभावित हों? मेरे सभी वकील दोस्त इस कंपनी पर मुकदमे करें. इसने हिंदू लड़कियों के पर्सनल डेटा से कॉम्प्रोमाइज किया है.

खुद ही करने लगा महिलाओं से सुरक्षित रहने की अपील
उसने कहा कि सबूत के तौर पर कुछ सैंपल पोस्ट कर रहा हूं. प्रिय महिलाओं, अब आपका डेटा सुरक्षित नहीं है. क्योंकि ये पहले ही मुस्लिम डोमिनेंट ग्रुप्स में सर्कुलेट हो गया है. इस कंपनी की प्रत्येक लेडी यूजर को इस पर एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए. इसके अलावा बाकी सभी डिटेल्स दिल्ली में कपिल मिश्रा को भी शेयर कर दी गई है. सभी लड़कियां सुरक्षित रहें.

इसके बाद 25 मई को दूसरा ट्वीट किया गया. जिसमें संजय ने खुद ही कई महिलाओं के डेटा का स्क्रीन शॉट शेयर किया. दावा किया कि इस तरह से करीब 40 लाख हिंदू लड़कियों का डेटा मुस्लिम देशों को बेचा जा चुका है. ये उन लोगों को दिया जा रहा है जो आपको लव जिहाद, किडनैपिंग, रेप और एसिड अटैक जैसी मुसीबतों में डालती हैं. इन दो ट्वीट्स के चलते ही संजय खुद ही अपने जाल में फंस गया.

कंपनी ने शिकायत, मामले का हुआ खुलासा
इस बीच जिवामी कंपनी ने राजस्थान एसओजी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत देकर बताया कि उनकी कंपनी लेडीज अंडरगारमेंट्स का ई-कॉमर्स व्यापार करती है. जयपुर में भी कंपनी का शोरूम है. इस कंपनी की देश भर में 92 लाख महिलाएं ऑनलाइन ग्राहक हैं. 24 अप्रैल को कंपनी के ऑफिशियल मेल आईडी पर एक शख्स ने मेल कर बताया कि उसने हमारे कंपनी सर्वर को हैक करके 92 लाख महिला ग्राहकों में से 15 लाख का डेटा चोरी कर लिया है. कंपनी ने SOG को बताया कि @Cyber_Huntss नाम के टि्वटर प्रोफाइल से कंपनी का डेटा चुराकर ब्लैकमेल किया जा रहा है और इंटरनेट पर इसे हिंदू-मुस्लिम एंगल देकर साम्प्रदायिक सौहार्द भी बिगाड़ा जा रहा है. इन हरकतों से कंपनी की छवि को भी नुकसान हो रहा है.

इस मकसद के चलते वारदात को दिया अंजाम
इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि ये पूरी गैंग इंटरनेट पर हैकिंग कर कंपनियों के डेटा चुराती और इसके बाद इन डेटा को वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करती है. कंपनी जब इनकी बात नहीं मानती तो ये इंटरनेट पर सांप्रदायिक एंगल देकर कंपनियों की छवि बिगाड़ते और उसे अपनी डिमांड पूरी करने पर मजबूर कर देते हैं. फिलहाल इसे राजस्थान का सबसे बड़ा हैंकिग कांड कहा जा रहा है.

Who sold the information of 15 lakh Hindu women of the country to the Muslim country?

    follow google newsfollow whatsapp