Tonk- सांसद जौनपुरिया भी मैदान में, महारानी के साथ आए गहलोत पर बरसे, पायलट को भी साध गए!

Tonk- MP Jaunpuria also in the field, lashed out at Gehlot who came with the Queen, even killed the pilot!

राजस्थान तक

11 May 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 11:11 AM)

follow google news

Read more!

राजनीति आग का दरिया है इसे तैरकर पार करना है जी हां ये बात सचिन पायलट ने तब कही जब वे भीषण मई की गर्मी में अजमेर पहुंचते हैं . और वहां की सरज़मीं से सुलगती सियासत को और तपिश देते हैं। और जमकर वो पल याद दिलाते हैं की जब 2013 से 2018 में कैसे कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए संघर्ष किया। तो वहीं सभास्थल पर पहुंचने से पहले वो तस्वीरें भी दिखाई देती है जब सचिन पायलट के लिए पूरा मैदान सजकर तैयार था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा था की PK की टीम ने बड़ी शानदार झांकी जमा दी है।कहते हैं राजनीति में तस्वीरें ही तकदीरें तय करती है । और सचिन पायलट जैसे ही अजमेर निकलते हैं तो तस्वीर पोस्ट कर लिखते हैं मज़बूत ईरादे, अडिग हौंसला और हृदय में एक दृढ़संकल्प लेकर मैं निकला हूँ अजमेर की ओर, जन संघर्ष यात्रा का आरंभ करने।जिसके बाद सियासी जानकार कह रहे हैं की क्या सचिन पायलट एक अलग राह पर निकल पड़े हैं? विधानसभा चुनाव नज़दीक है उससे पहले सीएम अशोक गहलोत पर जमकर प्रहार करना और ये कहना की सीएम गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे जी हैं। तो वहीं जब अजमेर पहुंचते हैं तो पेपर लीक मामले पर पायलट बिना नाम लिए अशोक गहलोत को जमकर घेरते हैं। .और कहते हैं की बिना जांच के rpsc के अधिकारियो को क्लीन चीट दी । तो वहीं बीजेपी के सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सचिन पायलट को राष्ट्रीय स्तर का नेता बता डाला।

Tonk- MP Jaunpuria also in the field, lashed out at Gehlot who came with the Queen, even killed the pilot!

    follow google newsfollow whatsapp