उदयपुर में स्कूली छात्रों के झगड़े में घायल देवराज की मौत हो चुकी है. इस खबर के साथ ही शहर में माहौल गरमा गया है. बीतें हफ्ते 16 अगस्त की घटना के बाद से ही शहर में माहौल तनावपूर्ण है. जिसके बाद प्रशासन को नेटबंदी के आदेश भी लागू करने पड़े थे. ऐसे में मौत की खबर ने प्रशासन के लिए एक बार फिर मुसीबत बढ़ गई है. दरअसल, इलाज जारी रहने के दौरान छात्र से जुड़ी कई बार अफवाह फैली थी. जिसके चलते नेटबंदी को आगे बढ़ाया जा रहा था. बीतें दिन भी बच्चे की मौत की अफवाह फैल गई और इसके बाद घायल के समाज जनों ने अंजुमन मज्जिद के नीचे हंगामा खड़ा कर दिया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि 16 अगस्त को शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहट्टा में 10वीं के छात्रों में शुक्रवार सुबह स्कूल के बाहर चाकूबाजी हो गई. झगड़े में एक छात्र गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे छात्र के भी चोटें आई हैं. हमले के बाद चाकू मारने वाला छात्र मौके से फरार हो गया.
हालांकि उसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है. घटना में घायल छात्र की पहचान खैरादीवाड़ा निवासी देवराज पुत्र पप्पूलाल मोची के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक अयान और देवराज दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भट्टियानी चौहट्टा सरकारी स्कूल में 10वीं के छात्र हैं. स्कूल में इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उस वक्त स्कूल के अंदर होने से दोनों अलग हो गए. लेकिन लंच ब्रेक के दौरान जैसे ही दोनों स्कूल गेट के बाहर आए, तब अयान कहीं से चाकू ले आया. देवराज से झगड़ते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसी मामले के बाद माहौल गरमा गया और शहर में आगजनी-तोड़फोड़ की घटना हुई.
ADVERTISEMENT