बाथरूम में गुप्त कैमरा लगाकर मकान मालिक करता था ये काम, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई!

Udaipur- Sensational revelation of the girls living on rent in the flat!

राजस्थान तक

01 May 2023 (अपडेटेड: 02 May 2023, 01:54 PM)

follow google news

Udaipur Crime News: उदयपुर में कुछ लड़कियां किराए के एक फ्लैट में रहती थीं, लेकिन वो इस बात से बेखबर थीं कि उनकी प्राइवेसी में कोई सेंध लगा रहा है. उनके बेडरूम में कोई ताकझांक कर रहा है. यहां तक कि इन लड़कियों के बाथरूम की हर गतिविधि को कोई देख रहा है था. प्रतापनगर थाने की पुलिस की गिरफ्त में ये जो शख्स खड़ा है, यही उस फ्लैट का मकान मालिक है.

Read more!

प्रताप सोनी नाम के इस शख्स पर लड़कियों ने आरोप लगाया है कि ये फ्लैट के मेन्टेनेंस के बहाने उनके बेडरूम और बाथरूम का जायजा लेने आता था. बताया जाता है जब ये लड़कियां कुछ दिनों के लिए फ्लैट में ताला लगाकर कहीं बाहर गई थीं तब प्रताप सोनी ने डुप्लीकेट चाभी से फ्लैट खोला और इन लड़कियों के बेडरूम से लेकर बाथरूम तक के बल्ब के होल्डर में कई हिडेन कैमरा इंन्स्टॉल कर दिया. वो भी मेमोरी कार्ड के साथ.

इसके बाद मकान मालिक इन लड़कियों की हर गतिविधि को अपने घर में ही बैठकर अपने फोन पर एक ऐप की मदद से देखता रहता था. पुलिस ने अब इस पर कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर इसे गिरफ्तार किया है. तीन दिन की रिमांड पर इसने जो कुछ भी बताया, वो सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. ये शख्स इन लड़कियों को अपने फोन पर देखता था. बताया जाता है कि इसका मेन बिजनेस ही सीसीटीवी इंस्टॉल करने का था. ये शख्स एमसीए भी कर चुका है, लेकिन अपने नॉलेज का इसने जो इस्तेमाल किया है, उसे कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता.

Udaipur- Sensational revelation of the girls living on rent in the flat!

    follow google newsfollow whatsapp