राजस्थान में धर्मांतरण पर भड़के वासुदेव देवनानी, 'इंटरनेशनल साजिश' बताकर कांग्रेस पर लगाया ये आरोप

Vasudev Devnani on religious conversion: राजस्थान में हाल ही में सामने आए धर्मांतरण के मामलों पर वासुदेव देवनानी ने गुस्सा जाहिर किया है.

राजस्थान तक

27 Feb 2024 (अपडेटेड: 27 Feb 2024, 11:31 AM)

follow google news

Vasudev Devnani on religious conversion: राजस्थान में हाल ही में सामने आए धर्मांतरण के मामलों पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गुस्सा जाहिर किया है. बाड़मेर दौरे पर आए देवनानी ने कहा कि धर्मांतरण के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है और ये ताकतें आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण के जरिए हिंदू धर्म और भारत को कमजोर करने में लगी हुई हैं.

Read more!

विधानसभा स्पीकर देवनानी ने कहा, "वसुंधरा राजे सरकार के समय धर्मांतरण को लेकर कानून बनाने की पहल हुई थी. लेकिन कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने 5 साल तक कुछ नहीं किया और इसे रोककर बैठी रही. अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है तो धर्मांतरण के मुद्दे पर कड़े कानून जरूर बनेंगे."

धर्मांतरण को लेकर भरतपुर में मचा था बवाल

पिछले दिनों भरतपुर जिले में धर्मांतरण का एक बड़ा मामला सामने आया था जिस पर जमकर बवाल मचा था. यहां एक निजी होटल में उत्तर प्रदेश से आए 400 से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था. जब इस मामले की जानकारी लगी तो विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर बवाल काटा. इसके बाद पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों को हिरासत में भी लिया था.

    follow google news