Hanumangarh में वसुंधरा – गहलोत को एक साथ लपेट गए बेनीवाल!

Vasundhara in Hanumangarh – Beniwal wrapped Gehlot together!

राजस्थान तक

• 02:40 PM • 23 Jun 2023

follow google news

Read more!

हनुमानगढ़ जिले के नोहर में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने एक सभा को संबोधित किया और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा, पेपर लीक, करप्शन और बजरी माफिया पर बेनीवाल ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पहले वसुंधरा राजे से बजरी माफिया की मिलीभगत थी और अब अशोक गहलोत के अधिकारियों और मंत्रियों से सांठगांठ चल रही है। बेनीवाल ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे और बीजेपी को भी सबक सिखा देंगे।

Vasundhara in Hanumangarh – Beniwal wrapped Gehlot together!

    follow google newsfollow whatsapp