Jhalawar: सीएम नहीं पर वसुंधरा की हनक सीएम से कम भी नहीं!

vasundhara raje angry over the chaos of airstrip in jhalawar

राजस्थान तक

• 04:45 AM • 01 May 2023

follow google news

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले के छह दिवसीय दोरे के दौरान रविवार को कोलाना हवाई पट्टी पर पहुंचीं. यहां पूर्व सीएम राजे का जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित समेत भाजपा विधायकों ने स्वागत किया. हल्की बारिश के चलते उन्हें हवाई पट्टी के लाउंज में ले जाया गया. उसकी हालत देख राजे भड़क उठीं. लाउंज मे धूल जमी हुई थी और उसके शीशे टूटे हुए थे. वीआईपी रूम भी गंदा था. उसका गेट टूटा हुआ था. यात्रियों के लिए बनी सुविधाएं भी खराब थीं. उनके दरवाजे टूटे हुए थे. पेंट्री मे भी धूल जमी हुई थी. एसी खराब थे और पानी की व्यवस्था भी नहीं थी. अव्यवस्थाओं को लेकर राजे ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित से सवाल किए-ये क्या हाल बना रखा है? कुछ करते क्यों नहीं हो?

Read more!

vasundhara raje angry over the chaos of airstrip in jhalawar

    follow google newsfollow whatsapp