ADVERTISEMENT
सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा है कि पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। सचिन पायलट की मांगों पर सीएम को जल्द फैसला करना चाहिए। तीनों मांगों पर फैसला करना है तो करें। नहीं तो मना करें। सोलंकी ने कहा- जो भी निस्तारण करना है। वह समय पर करना चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं में जोश आए। मांगे पूरी नहीं होने पर कहा कि हम सब लोग सचिन पायलट के साथ हैं। सचिन पायलट का आंदोलन युवाओं से जुड़ा हुआ है। पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। उनकी मांग युवाओं से प्रेरित है। युवाओं में जो एक आक्रोश था उस आक्रोश में पायलट शामिल हैं
Ved Prakash Solanki target on Ashok Gehlot
ADVERTISEMENT