Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भाजपा के साथ छोड़कर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राहुल कास्वां ने जीत के लिए पूरी जी जान लगा दी है, चूरू में उनके विरोधी भी अब उनके साथ मैदान में आ गए हैं, कांग्रेस की विधायक कृष्णा पूनियां ने अब राहुल कांस्वा की जिताने की ठान ली है, वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ जी जान से राहुल कांस्वा को जिताने के लिए लग गई है.
ADVERTISEMENT
मंगलवार को एक सभा में बोलते हुए उन्होंने राहुल कांस्वा को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है अब मुझे भी अकड़ नहीं रखनी चाहिए, अब मैं राहुल जी को जिताने के लिए पूरी जी जान लगा दूंगी' उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले राहुल जी अलग पार्टी में थे अब वह कांग्रेस के साथ आ गए है. हमारे बीच विचारधारा की लड़ाई थी. जो अब खत्म हो गई है.
ADVERTISEMENT
