Video: राजस्थान के कार बाजारों हड़कंप, तो क्या अब सेकेंड हैंड कार खरीदना हुआ बेहद मुश्किल?

बिना लाइसेंस और चोरी के वाहन बेचने के संदेह पर परिवहन विभाग ने कई डीलर्स के शोरूम पर रेड मारी है.

विशाल शर्मा

11 Mar 2024 (अपडेटेड: 11 Mar 2024, 09:12 PM)

follow google news

परिवहन विभाग के कड़े एक्शन के बाद राजस्थान के कार बाजारो में हड़कंप मचा हुआ है. बिना लाइसेंस और चोरी के वाहन बेचने के संदेह पर परिवहन विभाग ने कई डीलर्स के शोरूम पर रेड मारी है. यहां से बड़ी संख्या में कारों को जब्त किया गया है, लेकिन इस कार्रवाई के बाद ओल्ड इंडिया यूज्ड कार डीलर्स एसोसिएशन लामबंद हो गए हैं. कार बाजार के मालिकों ने परिवहन विभाग द्वारा असंवैधानिक रूप से कार मालिकों को परेशान करने के विरोध में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलकर परिवहन विभाग के अधिकारियों की शिकायत करने का निर्णय लिया गया है. 

Read more!

ओल्ड इंडिया यूज्ड कार डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भाटिया ने बताया कि जयपुर में पुरानी कारों का व्यापार करने वाले करीब 500 व्यापारी हैं और हर व्यापारी तीस से पचास लोगों को रोजगार उपलब्ध करावा रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि पुरानी कारों का व्यापार करने वाले व्यापारियों को सरक्षंण प्रदान करते हुए मदद करे, लेकिन परिवहन विभाग के कुछ अधिकारी बिना किसी नोटिस के शोरूम के अंदर खड़ी गाड़ियों को जब्त कर रहे हैं. उनका कहना है कि यदि कोई कार डीलर्स दोषी है तो उस पर कार्रवाई हो पर बेवजह बाकी डीलर्स को क्यों परेशान किया जा रहा है?

    follow google newsfollow whatsapp