रविंद्र सिंह भाटी की सभाओं में उमड़ी भीड़ पर ये क्या बोल गए BJP प्रत्याशी कैलाश चौधरी

बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर कही ये बात.

राजस्थान तक

10 Apr 2024 (अपडेटेड: 10 Apr 2024, 07:18 PM)

follow google news

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर संघर्ष त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है. यहां बीजेपी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आरएलपी छोड़कर आए उम्मेदाराम बेनीवाल हैं. निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी हैं जिन्होंने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय लड़कर हाल ही में विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराया है. 

Read more!

राजस्थान तक ने जब कैलाश चौधरी से इस त्रिकोणीय संघर्ष को लेकर बात की तो बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कहा- कोई त्रिकोणीय संघर्ष नहीं है. आम लोगों के दिल में बसे हैं प्रधानमत्री मोदी. मैंने भी जो काम कराएं हैं उसे लोगों ने स्पष्ट देखा है.

 

ये भी वोट में बदलेगी- कैलाश चौधरी

कैलाश चौधरी ने रविंद्र भाटी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ पर कहा कि जयपुर, जालौर, गुजरात और यूपी से जो लोग आए और भीड़ कर दिया तो इसका मतलब ये नहीं कि ये लोग वोट भी देंगे. वोट तो बाड़मेर-जैसलमेर की जनता ही देगी. बाड़मेर में सड़कें टूटी हैं क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से तो काम हुए पर राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस पार्टी की सरकार में काम नहीं हुए. 

    follow google newsfollow whatsapp