पायलट गुट के विधायकों के मन में क्या है? एक के बाद एक उम्रदराज नेता क्यों चुनाव नहीं लड़ना चाहते?

What is in the mind of the MLAs of the Pilot group? Why don’t the aging leaders one after the other want to contest elections?

राजस्थान तक

• 03:15 PM • 24 Jun 2023

follow google news

Read more!

राजस्थान कांग्रेस में पहले केवल हेमाराम चौधरी और भरत सिंह ही कहा करते थे कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब तो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने भी कह दिया है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी में कई कांग्रेस विधायक चाहते हैं कि टिकट उनकी जगह उनके बेटे को दिया जाए तो कुछ युवा चेहरों को मैदान में खड़े देखना चाहते हैं। यदि मौजूदा हालातों की बात की जाए तो चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करने वालों में पायलट गुट के उम्रदराज विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि किसी विधायक ने सीधे तौर पर ये नहीं कहा है कि उनके परिवार वालों को टिकट दिया जाए। लेकिन शायद उनका इशारा कुछ इस तरफ ही है। लेकिन आखिर एक के बाद एक पायलट गुट के उम्रदराज नेता चुनाव लड़ने के लिए क्यों मना कर रहे हैं। ये सवाल सबके मन में है। इसे लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि शायद पायलट गुट ये उदाहरण पेश करना चाहता है कि अब सत्ता की कुर्सी किसी उम्रदराज नेता के बजाय किसी युवा चेहरे को मिले। इसलिए वो खुद चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर रहे हैं। हेमाराम चौधरी और भरत सिंह कुंदनपुर तो ये बात कई बार कह चुके हैं कि राजनीति में युवाओं को आगे आना चाहिए। हालांकि उनके ऐसे करने से एक बार फिर पार्टी में युवा VS बुजुर्ग का नया एपिसोड शुरू हो गया है। तो वहीं कई लोग कह रहे हैं कि पार्टी में एक बार फिर से गहलोत VS पायलट की नई कहानी शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर पार्टी सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन का कहना है कि जिस नेता का बेटा योग्य होगा तो उस पर स्क्रीनिंग कमेटी विचार करेगी। बेटों की योग्यताओं को हम खाली नहीं जाने देंगे, योग्यताओं का उपयोग हम करेंगे। अब चुनाव में किसको टिकट मिलेगा, कौन नेता चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं लड़ेगा, ये तो फिलहाल वक्त ही बताएगा क्योंकि राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता। बाकी आपका इसे लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

What is in the mind of the MLAs of the Pilot group? Why don’t the aging leaders one after the other want to contest elections?

    follow google news