टोंक पहुंचे जौनपुरिया तो लगने लगे हाय-हाय और गो बैक के नारे! खूब समझाने के बाद भी शांत नहीं हुए लोग

When Jaunpuria reached Tonk, there were slogans of hi-hi and go back!

राजस्थान तक

02 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 06:45 AM)

follow google news

Read more!

टोंक जिले के मालपुरा को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर पिछले एक पखवाड़े से चल रहे ग़ैर राजनैतिक आंदोलन के तहत चल रहे अनिश्चित कालीन आमरण अनशन के दौरान टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह को वहां पहुंचने पर भारी विरोध का सामना करना पड़ गया. यहां सांसद जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंच चढ़े वहां मंच व नीचे जमा लोगों नें इस आंदोलन में उनका साथ नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए भारी विरोध शुरू कर दिया. जमा भीड़ में सांसद हाय-हाय,सांसद गो बेक व भाषण बाज़ी नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए सांसद के विरूद्ध जमकर हंगामा खड़ा कर दिया.सांसद द्वारा लोक सभा सत्र के जारी रहने की दलील को भी लोगों ने अनसुना कर दिया.इस दौरान सांसद द्वारा बार बार आंदोलनकर्ताओं को उनके संघर्ष में तन-मन-धन से पूरी मदद का आश्वासन भी दिया गया लेकिन शोर-गुल व नारे बाज़ी लगातार होती रही. इस दौरान सांसद के सुरक्षा गार्डों नें उन्हें घेरे में रखा. बाद में मालपुरा थाना पुलिस व सीओ मालपुरा भी मौके पर पहुंचे व सांसद को सुरक्षा घेरे मेें लेकर डाक बंगलो लाया गया. ख़ास बात यह कि इस दौरान मंच पर मौजूद अनशनकर्ता पूर्व विधायक रणवीर पहलवान व अन्य कई लोगों ने नारेबाज़ी कर रहे लोगों के साथ समझाईश का भी प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों द्वारा अपना विरोध लगातार जारी रखा गया.इधर अनशनकारीयों की लगातार बिगड़ती जा रही हालत को देख पूर्व विधायक डॉ0सुरेंद्र व्यास भी आज अनशन स्थल पहुंचे लेकिन अनशन पर बैठे पूर्व विधायक रणवीर पहलवान सहित सातों अनशनकर्ताओं ने अपना अनशन जारी रखने की बात कहते हुए उन्हें भी वहां से बैरंग लौटा दिया.

When Jaunpuria reached Tonk, there were slogans of hi-hi and go back!

    follow google newsfollow whatsapp