खनन माफियाओं पर एक्शन करने पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को ही दौड़ा दिया, देखें वायरल Video

अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को ही बदमाशों ने दौड़ा दिया.

Umesh Mishra

• 01:53 PM • 25 Mar 2024

follow google news

धौलपुर में अवैध बजरी खनन माफियाओं (illegal gravel mafia) पर नकेल कसने पहुंची राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला जिले के बरा गांव का है जहां पुलिस की टीम अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी. लेकिन वहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार बजरी माफियाओं ने पुलिस की गाड़ियों पर ही पथराव कर दिया. पथराव के बाद बजरी माफियाओं ने पुलिस की गाड़ियों के पीछे ट्रैक्टर-ट्रॉली लगा कर उनको खूब दौड़ाया. 

Read more!

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार बजरी माफिया पुलिस पर पथराव कर रहे हैं और पुलिस की तीन गाड़ियों के पीछे ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज स्पीड से आती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि वायरल वीडियो की 'राजस्थान तक' किसी भी प्रकार की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है.

पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूटे

बेखौफ बजरी माफियाओं द्वारा किये गए पथराव में पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं. घटना के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. घटना को लेकर एसपी सुमित मेहरड़ा से घटना के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने 'राजस्थान तक' को बताया कि पुलिस अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं और यह अभियान आगे जारी रहेगा. वायरल वीडियो को लेकर जांच की जा रही है और जो बजरी माफिया इस घटना में संलिप्त हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है.

       

    follow google newsfollow whatsapp