Video: कौन है लेडी DON अनुराधा चौधरी जो करने जा रही इस कुख्यात गैंगस्टर से शादी

अनुराधा के पहले पति दीपक मिंज हैं जिन्हें उसने तभी छोड़ दिया था जब वो अपराध की अधेरी दुनिया में आ गई थी.

राजस्थान तक

follow google news

राजस्थान (Rajasthan news) में चुनाव आते ही गैंगस्टर आनंदपाल (Anand Pal) की चर्चाएं शुरू हो जाती हैं और शुरू हो जाती है इसके ईर्द-गिर्द जातिगत ताने-बाने की बातें. इन सबके बीच गैंगस्टर की और उसके एनकाउंटर की चर्चाओं के बीच एक नाम घूम-फिरकर आता है लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Anuradha Chaudhary) का. इस लेडी डॉन आनंदपाल गैंग या किसी आराधिक घटना से चर्चा में नहीं है बल्कि लेडी डॉन ने अपना दूसरा बेटर हॉफ चुन लिया है. अब अनुराधा 12 मार्च को इस गैंगस्टर को अपना दूल्हा बनाने जा रही है. 

Read more!

हम बात कर रहे हैं गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Sandeep urf Kala jethadi) की. अनुराधा जेठड़ी के साथ शादी के पवित्र बंधन में बधने जा रही है. गौरतलब है कि अनुराधा के पहले पति दीपक मिंज हैं जिन्हें उसने तभी छोड़ दिया था जब वो अपराध की अधेरी दुनिया में आ गई थी. Video में देखिए लेडी डॉन अनुराधा की पूरी कहानी...
 

    follow google news