उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत (Udaipur MP Mannalal Rawat) को जान से मारने की धमकी दी है. इस पूरे मामले को लेकर सांसद ने पुलिस को भी सूचना दी है. दरअसल, उदयपुर से नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत ने पिछले दिनों 'राजस्थान तक' को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) को लेकर कई बातें कही थी. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है.
ADVERTISEMENT
धमकी देने वाले युवक ने लिखा "कंगना रणावत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ रहा है. इसको जनता ने सांसद बनाकर गलत कर दिया." इस पूरे मामले की सूचना उदयपुर एसपी योगेश गोयल को दी गई है. एसपी ने कहा कि पूरे मामले की साइबर एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं.
बाबूलाल खराड़ी को भी मिल चुकी है 2 बार धमकी
उदयपुर सांसद रावत का कहना है कि इसके पीछे कौन लोग हैं, इसकी जांच करवाई जा रही है. देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से तीसरी बार पद संभाला है. ऐसे में कुछ सिरफिरे लोग ऐसा कर सकते हैं. ऐसे लोगों की गंभीरता से जांच की जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
ADVERTISEMENT