ED की एंट्री से सरकार में हड़कंप क्यों, किरोड़ी ने पूछा- ‘कुछ किया नहीं है तो क्यों डरे नेता और मंत्री’?

Why there was a stir in the government due to ED’s entry, Kirori asked- ‘If nothing has been done then why are the leaders and ministers scared’?

राजस्थान तक

06 Jun 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 11:27 AM)

follow google news

Read more!

कल राजस्थान तक ने आपको सबसे पहले बताया कि ईडी ने पूरे राज्य में बड़ी छापेमारी की है। और ये छापेमारी अभी रुकने वाली नहीं है और ना हीं रुकने वाला है इसपर छिड़ा घमासान। राजस्थान में पेपर लीक के बहाने ईडी की एन्ट्री हो चुकि है और एन्ट्री होते ही पिछले 24 घंटे से ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। आप देख सकते हैं पेपर लीक के सरगनाओं पर ईडी का कितना जबरदस्त अटैक हुआ है.. अब गहलोत के राज में ईडी की इस कार्रवाई से सरकार में आग लग चुकि है। इधर बाबा हैं कि इस आग में और घी डाल रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कह दिया कि राजस्थान में ईडी की ये कार्रवाई अभी रुकने वाली नहीं, अभी और 17 जिलों में छापे पड़ेंगे। हालांकि यहां एक सवाल ये भी है कि ईडी की कार्रवाई से पहले बाबा को ये बातें कैसे पता चलीं। बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस बार खुलकर और नाम लेकर गहलोत के खासमखास लोगों पर पेपर लीक में शामिल होने का आरोप लगा दिया। डोटासरा और सुभाष गर्ग तो बाबा के सीधे निशाने पर हैं। और तो और बाबा लगातार सीबीआई का भी नाम ले रहे हैं, अब आप सोच सकते हैं अगर ईडी के साथ सीबीआई भी आ गई तो चुनाव से पहले राजस्थान में क्या हो सकता है। ईधर ईडी की कार्रवाई से गहलोत सरकार में खलबली मच चुकि है। जाहिर है चुनाव से पहले मोदी सरकार की ऐसी कार्रवाई से आग तो लगनी ही थी। बता दें कि राजस्थान में पेपर लीक का मामला एक बार फिर गर्म हो चुका है। और इसे और गर्म करने बीजेपी 13 जून को जयपुर में बड़ा हंगामा करने वाली है। सचिवालय का घेराव कर बीजेपी बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। हो सकता है एक बार फिर आपको ऐसे नजारे देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि ईडी की रेड से बीजेपी को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा मिल गया है। बाबा तो सीधा नाम लेकर पोल खोल रहे हैं.. मंत्री-विधायक तो छोड़िए.. कह दिया कि सीएम गहलोत को भी पेपर लीक से अच्छा खासा फायदा हुआ है। वरिष्ट पत्रकार शरत कुमार के साथ इंटरव्यू में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कई बड़े खुलासे किए.. और इन खुलासों के बाद लगता नहीं कि हमें ज्यादा कुछ कहने की जरूरत है। अब देखना ये होगा कि बीजेपी और बाबा इस बार पेपर लीक पर कितना हंगामा मचाते हैं। क्योंकि गहलोत के राज में ईडी का डंडा लगातार चल रहा है, बीजेपी भी लंबे वक्त से शांत बैठी है और बाबा भी लंबे वक्त बाद रिचार्ज होके वापस आ चुके हैं।

Why there was a stir in the government due to ED’s entry, Kirori asked- ‘If nothing has been done then why are the leaders and ministers scared’?

    follow google newsfollow whatsapp