ADVERTISEMENT
दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस की बैठक में सचिन पायलट भी हिस्सा लेंगे। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने साफ कर दिया है कि किसी को शको-शुबहा नहीं होना चाहिए कि हम पायलट को नहीं बुला रहे, पायलट भी हमारे नेता हैं और उन्हें भी बैठक में बुलाया जाएगा, रंधावा ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां की स्थिति पर चर्चा के लिए ये बैठक बुलाई है। गहलोत-पायलट के झगड़े पर बोलते हुए रंधावा ने कहा कि जिसके घर में कुछ होता है वहीं पर झगड़ा होता है, जिसके पास कुछ है ही नहीं वो किस बात पर लड़ेगा। सचिन पायलट के अल्टीमेटल देने के सवाल का भी रंधावा बड़ी ही साफगोई से जवाब दे गए। रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान को तो कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है, जिसे दिया है वो जाने उसी से जाकर पूछिए।
Sukhjinder Singh Randhawa Comments on Sachin Pilot
ADVERTISEMENT