दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के तहत रविवार को भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है. भारत की ये बड़ी जीत है. इस जीत को इस एंगल से भी देखा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव के बीच ये मैच खेला जा रहा है.
ADVERTISEMENT
पहलगाम हमले के बाद दुबई में क्रीज पर एक दूसरे के आमने-सामने हुई भारत पाकिस्तान की टीमें. टॉस हुआ पाकिस्तान जीता पर भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान जो अपने खेल के अंदाज से इतर बैटिंग का फैसला किया.
बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर ने 9 विकेट खोकर 127 रन बनाया. पाकिस्तान की तरफ से शाहिबजादा फरहान ने 44 गेंदों पर 40 रन जोड़ा. वहीं शहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर 33 रन बनाए. भारत को 128 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने इस लक्ष्य को महज महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद रहे.
अभिषेक वर्मा ने 13 गेदों पर 31 रन बनाए. सूर्य कुमार ने 37 बॉल पर 47 रन ठोंक डाले. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा सैम अयुब ने 3 विकेट लिए.
भारतीय कप्तान का है बर्थ-डे
आज भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव का बर्थ-डे. इस खास मौके पर भारत ने पाकिस्तान से ये मैच झटक लिया है. भारतीय टीम ने अपने कप्तान को जीत का खास गिफ्ट दिया है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT