Asia Cup 2025 India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की खेल से इतर कई और वजहों से हर दिन चर्चाओं हो रही है. हालांकि गिरते-पड़ते पाकिस्तानी टीम फाइनल तक पहुंच चुकी है. अब एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को होगा. ये मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि भारत इस टूर्नामेंट के दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को हरा चुका है और फाइनल में खिताब जितना चाहेगा.
ADVERTISEMENT
इस बीच फाइनल से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम का ड्रामा एक बार फिर शुरू हो गया है. खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने को अपनी जेब से चुकाने की इच्छा जताई है. इसका खुलासा पाकिस्तानी समाचार चैनल समा टीवी की एक रिपोर्ट में हुआ है.
क्या है ICC का नियम?
बता दें कि ICC की तरफ से किसी भी प्लयेर पर लगाया गया जुर्मना प्लयेर से ही वसूला जाता है. मसलन ये जुर्माना प्लेयर को मिलने वाली मैच फीस की राशि काटा जाता है. भले ही कोई दूसरा व्यक्ति उस जुर्माने की राशि अपने जेब से चुकाए इससे ICC के रिकॉर्ड पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ICC के डाक्यूमेंट्स में हारिस रऊफ की ही मैच फीस कटी हुई मानी जाएगी. ऐसे में मोहसिन नकवी का ये कदम केवल समर्थन और प्रतीकात्मक सहारा देने जैसा हो सकता है.
हारिस रऊफ पर क्या लगा जुर्माना?
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर गाली-गलौज और अनुशासनहीन व्यवहार के लिए ICC ने उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया था. रऊफ ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में आपत्तिजनक इशारे किए थे और भारतीय खिलाड़ियों से उनकी भिड़ंत हो गई थी.
इसी मैच में पाकिस्तान के प्लेयर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद 'गन सेलिब्रेशन' किया था. इसके लिए उन्हें ICC ने चेतावनी दी थी. वहीं BCCI) ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के व्यवहार को अनुचित मानते हुए ICC से दोनों की शिकायत की थी.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी एक्शन
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस विवाद से अछूते नहीं रहे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-स्टेज में मिली जीत को भारत के सशस्त्र बलों को समर्पित किया था. PCB ने इस बयान को राजनीति से प्रेरित करार दिया था. आईसीसी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कप्तान सूर्या को भी आईसीसी के आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और उनपर भी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
ये भी पढ़ें: जबरदस्त रोमांचक रहा भारत-श्रीलंका के बीच सुपरओवर, चौथी गेंद पर हुआ ड्रामा, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT