India Pakistan Asia Cup Final: दुबई में रविवार को खेले गए इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा यानी 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वो इस एशिया कप टूर्नामेंट के सभी मैचों की अपनी पूरी फीस भारतीय सेना को देना चाहते हैं. वहीं भारत की जीत पर BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी धोषणा की है.
ADVERTISEMENT
'भारतीय सेना को देना चाहता हूं सभी मैच फीस'
पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारतीय कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने कहा मैं एशिया कप में खेले गए सभी टूर्नामेंट के सभी मैच की अपनी फीस भारतीय सेना को देना करना चाहता हूं. सूर्य कुमार ने एक्स में लिखा, "मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है. आप हमेशा मेरे ख्यालों में रहेंगे". बता दें कि इससे पहले 14 सितंबर को पाकिस्तान को हराने के बाद कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने ये जीत भारतीय सेना और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित की थी.
BCCI ने की बड़ी घोषणा
एशिया कप में भारत की शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम को 21 करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया. इस इनाम खिलाड़ियों और सभी सहयोगी स्टाफ में बांटा जाएगा. BCCI सचिव ने भारतीय टीम के परफॉरमेंस पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें टीम पर गर्व है. उन्होंने कहा, हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा क्षेत्र में भी यही किया है. अब यही बात दुबई में भी दोहराई गई है.
भारत ने 9वीं बार जीता खिताब
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल टीम है. बता दें कि इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 ये खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फाइनल मैच से पहले फिर किया ड्रामा, अब भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर लगाया नया आरोप
ADVERTISEMENT