Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आज सुपर-4 का मुकाबला खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की ये दूसर मैच है. गौरतलब है कि इससे पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद ये मामला काफी चर्चाओं में आ गया था. इस घटना के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft referee) को हटाने की मांग की थी. लेकिन आईसीसी ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया था. इस बीच अब सुपर-4 के मुकाबले से पहले भी पाकिस्तान को एक और झटका लगा है.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने दिया एंडी पायक्रॉफ्ट का साथ
दरअसल, इस मैच में भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी होंगे. बता दें कि PCB हैंडशेक विवाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट आलोचना झेल रहे हैं. इस बीच अब भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एंडी पायक्रॉफ्ट का समर्थन किया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल 'अश की बात' पर बोलते हुए कहा कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने सबको एक खराब दृश्य देखने से बचाया. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि भारतीय टीम ने पहले ही मैच रेफरी को अपने फैसले के बारे में बता दिया था. अश्विन ने कहा, "आप मैच हार गए, तो शिकायत किस बात की?"
"रेफरी स्कूल टीचर नहीं हैं" अश्विन
अश्विन ने इस धारणा को भी गलत बताया कि रेफरी खिलाड़ियों को हाथ मिलाने के लिए मजबूर कर सकते थे. उन्होंने कहा कि "वो कोई स्कूल टीचर या प्रिंसिपल नहीं हैं कि जाकर कहें कि आओ हाथ मिलाओ. ये उनका काम नहीं है." अश्विन ने पूछा कि कि इसमें पायक्रॉफ्ट की गलती कहां है? ICC ने भी साफ कर दिया है कि पायक्रॉफ्ट ने 'स्पिरिट ऑफ द गेम' का उल्लंघन नहीं किया और उन्होंने केवल वही संदेश दिया था जो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के वेन्यू मैनेजर ने दिया था.
यहां देखें रविचंद्रन अश्विन का वीडियो
PCB के दवाब पर भी नहीं झुका ICC
पाकिस्तान की बार-बार की आपत्तियों के बावजूद ICC ने एंडी पायक्रॉफ्ट को रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 मुकाबले के लिए फिर से मैच रेफरी नियुक्त किया है. ICC के इस कदम से साफ है कि उसे अपने एलीट पैनल पर भरोसा हैऔर पीसीबी की मांगों के दबाव में नहीं झुकेगा.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT