14 साल या उससे ज्यादा? वैभव सूर्यवंशी ने अपनी असली उम्र पर तोड़ी चुप्पी!

Vaibhav Suryavanshi Age: बिहार के समस्तीपुर से निकला एक नन्हा क्रिकेटर, आईपीएल से रातोंरात क्रिकेट स्टार बन गया है, जिसने बल्ले से सबका दिल जीत लिया, लेकिन अब उनकी उम्र को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. इंटरव्यू कुछ कहते हैं, इंस्टाग्राम कुछ और... वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर गफलत क्यों है?

Vaibhav Suryavanshi in age controversy

Vaibhav Suryavanshi in age controversy

न्यूज तक

29 Apr 2025 (अपडेटेड: 29 Apr 2025, 04:41 PM)

follow google news

क्रिकेट की दुनिया में बिहार के छोटे से गांव से निकले वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से खेलते हुए गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही उन्होंने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. उनके शतक लगाने के साथ ही किन सफलता के साथ ही एक नया विवाद भी जन्म ले बैठा हैं. वैभव की असली उम्र को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 

Read more!

वैभव ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में अपनी डेट ऑफ बर्थ 27 मार्च 2011 बताई है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि उनकी उम्र जन्मतिथि से लेकर 28 अप्रैल 2025 को 14 साल 31 दिन हुई है. ऐसे में फिर उनकी उम्र पर कोई विवाद नहीं रह जाता है.  

क्यों है वैभव की उम्र चर्चा में?

दरअसल, वैभव की उम्र को लेकर पहले भी चर्चाएं हो चुकी हैं. 2023 में एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में वैभव ने खुद कहा था कि उसकी उम्र 14 साल है. उसका जन्मदिन सितंबर में आता है. वहीं, 2024 में स्पोर्ट्स तक को दिए एक अन्य इंटरव्यू में उसने अपना जन्मदिन 27 मार्च 2011 बताया. इन दोनों बयानों में अंतर ने ही विवाद को हवा दी है. 

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में वैभव क्या बताया

पिता ने बताया सच

हालांकि, इस पर वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने एक इंटरव्यू में साफ कहा, "जब वो साढ़े 8 साल का था, तब उसने बीसीसीआई का बोन टेस्ट पास किया था. वह पहले ही इंडिया अंडर-19 के लिए खेल चुका है. हमें किसी से डर नहीं है. जरूरत पड़ी तो फिर से उम्र का टेस्ट करा लेंगे."

वैभव का क्रिकेट के प्रति जुनून बचपन से ही रहा है. उनके पिता बताते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स में वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया था.

"राजस्थान रॉयल्स ने नागपुर में ट्रायल्स के लिए बुलाया था. विक्रम राठौर सर ने उसे 17 रन एक ओवर में बनाने की चुनौती दी थी. हमारे बिटुवा ने तीन छक्के जड़ दिए. ट्रायल्स में आठ छक्के और चार चौके मारे थे." संजीव की आवाज में बेटे के लिए गर्व साफ झलकता है. "अब वो सिर्फ हमारा बिटुवा नहीं रहा, पूरा बिहार का बिटुवा है."

फिर चमके वैभव..सिर्फ 35 बॉल में बनाया शतक, 11 छक्के..7 चौके उड़ाकर ऐसे मुठ्ठी में कर लिया मैच, VIDEO

कोच ने बताया- उम्र पर कोई विवाद नहीं 

वैभव के कोच मनीष ओझा ने भी उम्र विवाद पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि, "बीसीसीआई खिलाड़ी की उम्र तय करने के लिए सिर्फ सर्टिफिकेट पर भरोसा नहीं करता. वह मेडिकल टेस्ट कराता है, जिसमें बोन एज यानी हड्डियों की उम्र का पता चलता है. वैभव जब नौ साल का था, तभी उसका बोन टेस्ट कराया गया था. उस टेस्ट में उसकी हड्डियों की उम्र असल उम्र से लगभग एक साल ज़्यादा यानी करीब 10 साल 2 या 4 महीने पाई गई थी. शायद 2023 के इंटरव्यू में उसने वही उम्र बताई हो, जो बोन टेस्ट में आई थी."

सोशल मीडिया हैंडल पर क्या?

संजीव खुद समस्तीपुर जिले के मोतीपुर गाँव में खेती करते हैं. वैभव भी एक साधारण किसान परिवार से निकलकर क्रिकेट की बड़ी दुनिया में कदम रखने वाला एक बड़ा नाम बनता जा रहा है. लेकिन उम्र को लेकर उठे सवालों ने उसकी चमकती छवि पर कुछ धुंध सी बिठा दी है. इस पूरे विवाद के बीच हमने वैभव का इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल भी खंगाला. वहाँ उसकी बर्थ डेट 27 मार्च लिखी है, हालांकि, साल का ज़िक्र नहीं किया गया है. महीने का अंतर और अलग-अलग इंटरव्यूज़ में दिए गए बयानों ने निश्चित ही कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को उनके माता-पिता ने कैसे बनाया स्टार क्रिकेटर? इस फॉर्मूले पर चलना सबके बस की बात नहीं!

इनपुट: इंटर्न गितांशी शर्मा

    follow google newsfollow whatsapp