सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंध एक बार फिर बिगड़ते दिख रहे हैं. शुक्रवार को दोनों देशों के बीच 48 घंटे के युद्धविराम को आगे बढ़ाने की सहमति बनी थी, लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद तालिबान ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक करने का गंभीर आरोप लगाया है. इन हमलों में तीन अफगान क्रिकेटरों सहित आठ लोगों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया. मारे गए क्रिकेटरों के नाम कबीर, सिबगातुल्ला और हारून हैं. यह घटना पक्तिका के उरगुन जिले में हुई, जहां पाकिस्तानी सेना ने डूरंड लाइन के पास हवाई हमले किए. हमले में सात अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
फ्रेंडली मैच खेलने गए थे सभी
जानकारी के अनुसार, ये क्रिकेटर पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए थे. मैच के बाद उरगुन में एक सभा के दौरान उन पर हमला हो गया. ACB ने इसे अफगान क्रिकेट और खेल जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया. बोर्ड ने मृतकों के परिवारों और पक्तिका के लोगों के प्रति संवेदना जताई.
क्रिकेट जगत को भारी क्षति
एसीबी ने एक बयान जारी कर इन क्रिकेटरों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इसे अफगान खेल जगत और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति बताया है. बोर्ड ने शहीदों के परिवारों और पक्तिका के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
पाक के खिलाफ टी20 सीरीज से हटने का फैसला
इस दर्दनाक घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने नवंबर के अंत में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज से हटने का ऐलान किया है. इस सीरीज में पाकिस्तान भी शामिल था.
एसीबी ने इन खिलाड़ियों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा है, "अल्लाह (SWT) शहीदों को जन्नत में ऊंचा दर्जा दे, घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे और परिवारों को इस कठिन समय में सब्र और ताकत दे."
ADVERTISEMENT