राजस्थान में IPL प्लेयर पर दुष्कर्म का केस दर्ज...मुबंई इंडियन टीम का ऑलराउंडर हैं खिलाड़ी

IPL player Shivalik Sharma News: इंडियन प्रीमियर लीग के क्रिकेटर शिवालिक शर्मा के खिलाफ जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ हैं. हालांकि मामला दर्ज हुए काफी समय हो गया हैं.

IPL player Shivalik Sharma News

IPL player Shivalik Sharma News

अशोक शर्मा

• 03:52 PM • 02 May 2025

follow google news

IPL player Shivalik Sharma News: इंडियन प्रीमियर लीग के क्रिकेटर शिवालिक शर्मा के खिलाफ जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ हैं. हालांकि मामला दर्ज हुए काफी समय हो गया हैं. लेकिन इस मामले में पीड़िता का मेडिकल और कोर्ट में बयान सहित अन्य कार्रवाई पूरी हो गई हैं. पुलिस क्रिकेटर की तलाश कर रही हैं. कभी भी गिरफ्तारी हो सकती हैं. 

Read more!

आरोप है कि क्रिकेटर ने सगाई कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. एसीपी आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा के खिलाफ कुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो निवासी युवती ने मामला दर्ज करवाया था. वह फरवरी 2023 में बडौदा घूमने गई थी तब शिवालिक के संपर्क में आई थी. 

दोस्ती से सगाई तक पहुंचा मामला

दोनों की दोस्ती हो गई. फोन पर बात होने के साथ साथ नजदीकियां बढ़ गई. इसके बाद दोनों के माता पिता आपस में मिले. शिवालिक के माता-पिता अगस्त 2023 में जोधपुर आए थे. इसके बाद दोनों की सहमति से सगाई हो गई. आरोप है कि शिवालिक वापस जोधपुर आया तो उनके शारीरिक संबंध बने. राजस्थान में कई जगह पर दोनों घूमने गए. अगस्त 2024 में पीड़िता को बड़ौदा बुलाया तो शिवालिक के माता-पिता ने उससे कहा कि यह क्रिकेटर है. ऐसे में अब यह सगाई आगे नहीं रह सकती. इसके दूसरी जगह से रिश्ते आ रहे हैं. इसके बाद यह मामला दर्ज हुआ था. मामले की जांच कुडी भगतासनी थाना प्रभारी कर रहे हैं. गवाहों के बयान हो गए हैं.

गौरतलब है कि शिवालिक शर्मा बड़ौदा गुजरात के रहने वाले हैं. 2024 में मुंबई इंडियन की टीम में शामिल थे. आलराउंडर के रूप में खेलते हैं. रणजी ट्राफी में बड़ौदा के लिए खेल चुके हैं.

    follow google newsfollow whatsapp