भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है. यहां एक बार क्रिकेट पिच पर उतर जाने का मतलब ब्रैंड बन जाना होता है. क्रिकेट पुरुष और महिलाएं दोनों खेलते हैं, लेकिन पुरुषों के मुकाबले महिला क्रिकेटरों को कभी उतना मान-सम्मान नहीं मिलता जितना मेल क्रिकेटर्स को मिलता है. बड़े-बड़े क्रिकेटर्स हैं जिनके सम्मान में क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड के नाम रखे गए हैं. लेकिन अब पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड का नाम किसी महिला क्रिकेटर के नाम पर होगा. ऐसे में कौन हैं वो महिला क्रिकेटर, चलिए जानते हैं इस खबर में.
ADVERTISEMENT
स्मृति मंधाना ने रखी खास मांग
स्मृति मंधाना देश की महिला क्रिकेट की सबसे बड़ा वायरल हैं. स्मृति मंधाना ने आंध्र प्रदेश की सरकार से कुछ मांगा. अपने लिए नहीं, महिला क्रिकेट के लिए सम्मान के लिए मांग की पूर्व महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के नाम पर क्रिकेट स्टैंड का नाम होना चाहिए. जैसे ही स्मृति मंधाना ने आंध्र के आईटी मंत्री नारा लोकेश के सामने ये मांग रखी उन्होंने झट से हामी भर दी.
दो महीने में पूरी हुई मंधाना की सलाह
अगस्त में Breaking the Boundaries शो में स्मृति ने नारा लोकेश के साथ चैट शो किया था. मांग और सलाह दी थी कि अपने प्रदेश की खिलाड़ियों को सम्मान किया जाना चाहिए. नारा लोकेश ने दो महीने में स्मृति मंधाना की सलाह पर काम कर दिखाया. नारा लोकेश की सरकार सम्मान मिताली राज और रवि कल्पना को दे रही है लेकिन थैंक्यू उन्होंने स्मृति मंधाना को दिया.
मिताली राज और रवि कल्पना के नाम पर होंगे स्टैंड
विशाखापट्टनम क्रिकेट स्टेडियम में स्टैंड के नाम मिताली राज और विकेटकीपर बल्लेबाज रवि कल्पना के नाम पर रखे जाएंगे. 12 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ महिला विश्व कप का भारत का मैच होने से पहले स्टैंड का उद्घाटन किया जाएगा. स्टेडियम की देखरेख आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन करता है. जिसके अध्यक्ष विजयवाड़ा के टीडीपी सांसद केसिनेनी शिवनाथ हैं.
मिताली राज के रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां
मिताली राज महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी खिलाडियों में हैं. महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली के नाम पर है. दो दशकों का क्रिकेट करियर रिकॉर्ड्स से भरपूर है. महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। 200 से अधिक वनडे मैच खेलने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं. 6 ODI वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं.
टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने 232 वनडे मैचों में 50.68 की औसत के साथ 7 शतकों के साथ 7805 रन बनाए. 89 T20I मैंचो में 17 अर्धशतकों के साथ 2364 रन और 12 टेस्ट मैचों में मिताली ने 44 की औसत के साथ 699 रन बनाए हैं 23 साल इंडिया वुमन क्रिकेट टीम के लिए खेलने के बाद उन्होंने 2022 में सारे फॉर्मेंट से संन्यास ले लिया. रवि कल्पना आंध्र की खिलाड़ी हैं जो प्रेरणा बनीं आंध्र प्रदेश की उन लड़कियों के लिए जो टीम इंडिया तक पहुंचीं.
स्मृति मंधाना का शानदार करियर
स्मृति मंधाना इंडियन टीम की वाइस कैप्टन हैं. ओपनिंग करती हैं. उनका करियर भी कम शानदार नहीं रहा. करीब 10 साल के करियर में उन्होंने 110 वनडे में करीब 5 हजार रन बनाए. 153 टी20 मैचों में करीब 4 हजार रन बना चुकी हैं. टेस्ट मैच का अनुभव कम है. 7 मैचों में उन्होंने 629 रन बनाए हैं.
मिताली और स्मृति में एक कॉमन फैक्ट ये है कि मिताली ने सबसे पहले वनडे में 5000 हजार बनाए. स्मृति मंधाना ऐसा करने वाली दूसरी प्लेयर बनने वाली हैं. महिला क्रिकेट टीम इस समय वुमन वर्ल्ड कप खेल रही है जिसमें स्मृति मंधाना का बल्लेबाज खामोश है. स्मृति मंधाना एकमात्र ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें दो बार ICC महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के ख़िताब मिला.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT