एशिया कप 2025 में शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों ने 202-202 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया, जिसके बाद विजेता का फैसला सुपर ओवर से हुआ. इस मैच में एक विवादित रन आउट की खूब चर्चाएं हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे है कि आखिर दासुन शनाका को आउट क्यों नहीं दिया गया?
ADVERTISEMENT
भारत ने बनाए 202 रन, श्रीलंका ने दी टक्कर
मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. अभिषेक शर्मा की शानदार 61 रनों की पारी और तिलक वर्मा के 49 रनों ने भारत को 203 रनों का लक्ष्य देने में मदद की. यह एशिया कप 2025 में पहला मौका था, जब किसी टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया. जवाब में श्रीलंका ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पथुम निसंका की 107 और कुसल परेरा की 58 रनों की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने भी 202 रन बनाए और मैच टाई हो गया. अब फैसला सुपर ओवर से होना था.
सुपर ओवर में जबरदस्त ड्रामा
मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का फैसला हुआ. श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा और दसुन शनाका बल्लेबाजी करने आए.
- अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर कुसल परेरा को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
- दूसरी गेंद पर कामिंदु मेंडिस ने 1 रन लिया.
- तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना, इसके बाद एक वाइड भी आई.
- इसके बाद आया विवादित पल. चौथी गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने शनाका को रन आउट कर दिया. भारत की जीत लगभग पक्की लग रही थी, लेकिन कहानी में एक मोड़ बाकी था.
- आखिरकार, शनाका पांचवीं गेंद पर आउट हुए. श्रीलंका की टीम केवल 2 रन ही बना सकी.
- जवाब में भारत ने यह छोटा-सा लक्ष्य पहली ही गेंद पर चेज कर मैच जीत लिया.
दासुन शनाका कैसे बचे आउट होने से?
सुपर ओवर की चौथी गेंद पर विवाद तब शुरू हुआ, जब अर्शदीप सिंह की गेंद पर शनाका रन लेने के लिए दौड़े. कामिंदु मेंडिस ने रन लेने से मना कर दिया, और विकेटकीपर संजू सैमसन ने शनाका को रन आउट कर दिया. लेकिन उसी समय अर्शदीप ने अपील की कि गेंद शनाका के बल्ले से टकराई थी और वह कैच आउट हैं. अंपायर ने कैच आउट की अपील को स्वीकार कर लिया और शनाका को आउट दे दिया.
इसके बाद शनाका ने तुरंत रिव्यू लिया. टीवी अंपायर ने जांच की और पाया कि गेंद शनाका के बल्ले से नहीं टकराई थी. इसलिए अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.
ICC नियमों के अनुसार, अगर अंपायर ने कैच आउट का फैसला दिया और रिव्यू में वह गलत साबित हुआ, तो गेंद को डेड बॉल माना जाता है. इस वजह से शनाका रन आउट होने से बच गए और बल्लेबाजी जारी रख सके.
इरफान पठान ने समझाया नियम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा, “अंपायर ने शनाका को कैच आउट दिया था. रिव्यू में यह गलत साबित हुआ, जिसके कारण गेंद डेड हो गई. अगर कैच आउट की अपील न होती, तो शनाका रन आउट हो जाते.” यह नियम भारत के खिलाफ गया, लेकिन श्रीलंका को इसका फायदा नहीं मिला, क्योंकि भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
देखें सुपरओवर मैच का वीडियो
ADVERTISEMENT