कौन हैं जेमिमा रॉड्रिग्ज? जिसने भारत को करवाया प्राउड फील, बेहतरीन बल्लेबाजी से AUG से छीना फाइनल का टिकट!

Jemimah Rodrigues: जेमिमा रॉड्रिग्ज के नाबाद 127 और हरमनप्रीत कौर के 89 रनों की मदद से भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा 339 रन का लक्ष्य चेज किया और तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

31 Oct 2025 (अपडेटेड: 31 Oct 2025, 09:07 AM)

follow google news

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विमेंस ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने 339 रनों का लक्ष्य 48.3 ओवर में हासिल कर लिया. यह विमेंस ओडीआई क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा.

Read more!

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 338 रन बनाए. फोबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पैरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रनों की अहम पारियां खेलीं. भारतीय गेंदबाजों में चार्नी ने 2 विकेट लिए. जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा जल्दी आउट हो गईं. लेकिन तीसरे विकेट के लिए जेमिमा और हरमनप्रीत ने 167 रनों की शानदार साझेदारी की. यह विमेंस वर्ल्ड कप नॉकआउट में भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

तीसरी बार फाइनल में पहुंचा भारत

इस जीत से भारत तीसरी बार विमेंस ओडीआई वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा. पहले 2005 और 2017 में टीम उपविजेता रही थी. तब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने भारत को हराया था. यह मैच मेंस और विमेंस वर्ल्ड कप नॉकआउट इतिहास में पहली बार है जब 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज कर जीत मिली. इससे पहले 2015 मेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 298 रन चेज किए थे.

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने खेली ऐतिहासिक पारी

भारत की इस ऐतिहासिक जीत में युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज का सबसे अहम योगदान रहा. जिन्होंने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली. यह उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण पारियों में से एक है. वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी (पुरुष या महिला) द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले 2017 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 171 रन बनाए थे.

जेमिमा ने मैच के बाद भावुक होकर कहा, "यह मेरे रनों की नहीं, बल्कि टीम की जीत की कहानी है. भगवान ने सब कुछ प्लान किया था."

हरमनप्रीत-जेमिमा की रिकॉर्ड साझेदारी

जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की विशाल साझेदारी की. यह विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड है. इस पार्टनरशिप ने 2017 में हरमन और दीप्ति शर्मा की 137 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया.

रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

भारत ने 339 रन का लक्ष्य हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के 330 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने इसी वर्ल्ड कप के लीग मैच में भारत के खिलाफ बनाया था. यह पहली बार है जब मेंस या विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में किसी टीम ने 300 से अधिक रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया है. इससे पहले, 2015 मेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 298 रन का लक्ष्य चेज किया था.

ऑस्ट्रेलिया की विनिंग स्ट्रीक पर लगा ब्रेक

इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 8 साल से चली आ रही लगातार 15 जीत की स्ट्रीक भी टूट गई. दिलचस्प बात यह है कि 2017 में भी भारत ने ही सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

जेमिमा ने जीत के बाद क्या कहा?

'प्लेयर ऑफ द मैच' बनी जेमिमा ने जीत के बाद कहा कि, "आज यह मेरे 50 या 100 रन की बात नहीं थी, आज बस भारत को जिताना था. यह महीना बहुत कठिन रहा. मैं चाहती थी कि आखिर तक मैदान पर डटी रहूं और टीम को जीत दिलाऊं. बाकी सब भगवान ने संभाल लिया." उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें मैच से कुछ देर पहले ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की जानकारी मिली थी.

कौन है जेमिमा?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज ने कम उम्र में ही अपनी पहचान बनाई है. 5 सितंबर 2000 को मुंबई में जन्मीं जेमिमा ने 2018 में सिर्फ 17 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उस समय टीम उन्हें 'बेबी' कहकर पुकारती थी.

2017 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया, जिससे वह सुर्खियों में आईं थी.  इसके बाद से वह वनडे, टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्होंने ब्रिस्बेन हीट जैसी ग्लोबल फ्रेंचाइजी के लिए भी खेला है.

जेमिमा रॉड्रिग्ज मुंबई की मंगलोरियन क्रिश्चियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता इवान रॉड्रिग्ज पूर्व क्लब क्रिकेटर और लंबे समय से कोच हैं. इवान ने जेमिमा को बचपन से ही ट्रेनिंग दी है. उन्होंने स्कूल में गर्ल्स क्रिकेट टीम भी बनाई थी. जेमिमा की मां लाविता रॉड्रिग्ज न्यूट्रिशनिस्ट हैं. वह स्पोर्ट्स लवर हैं और बेटी को हमेशा सपोर्ट करती रहीं. 

    follow google news