Jasprit Bumrah Retire: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के बाद बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. कैफ का कहना है कि बुमराह अब अपनी पुरानी रफ्तार और ताकत खो चुके हैं. उनकी फिटनेस भी बार-बार चिंता का कारण बन रही है.
ADVERTISEMENT
बुमराह की गेंदबाजी स्पीड में कमी
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुमराह की गेंदबाजी में पहले जैसी धार नजर नहीं आई. उनकी गेदबाजी की स्पीड धीमे नजर आई. कैफ ने बताया कि इस टेस्ट में बुमराह की एक भी गेंद 140 किमी/घंटा से ऊपर नहीं थी. यह सिर्फ एक मैच की बात नहीं, बल्कि पूरी सीरीज में उनकी रफ्तार में कमी देखी गई है.
संन्यास ले सकते हैं बुमराह!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो में कैफ ने कहा, "बुमराह अब पहले जैसे तेज गेंदबाज नहीं रहे. उनकी फिटनेस उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही. मुझे लगता है कि वे जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं." कैफ ने यह भी कहा कि जिस तरह रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, वैसे ही बुमराह भी यह रास्ता चुन सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा, "जब कोई खिलाड़ी महसूस करता है कि वह देश के लिए 100% नहीं दे पा रहा, विकेट नहीं ले पा रहा या मैच नहीं जिता पा रहा, तो वह खुद ही खेल से हटने का फैसला लेता है. बुमराह में जोश और जुनून अब भी है, लेकिन उनका शरीर उनका साथ नहीं दे रहा. इस टेस्ट में उनका प्रभाव ना के बराबर रहा, जो इस बात का साफ संकेत है."
फैंस के लिए चिंता की बात
कैफ का यह बयान भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है. क्योंकि बुमराह लंबे समय से भारत के तेज गेंदबाजी की रीढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर वे टेस्ट क्रिकेट छोड़ते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए झटका साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENT