पूरा देश इस समय भयंकर गर्मी की चपेट में है. ऐसे में कहीं जाने से पहले आप वहां के मौसम को देख कर ही जाने की प्लानिंग करें. अक्सर गर्मी के मौसम में लोग ठंडे जगहों की तलाश में रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा पर जानें के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय जाना बिल्कुल सही नहीं है. आप इस महीने अपनी यात्रा को स्थगित कर सकते हैं. आपको बता दें, इस दौरान यहां गर्मी काफी पड़ती है.
ADVERTISEMENT
मई के महीने में परेशान हो जाते हैं श्रद्धालु
इन दिनों वैष्णो देवी में तीर्थयात्री भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से लोग बेहाल हैं. पसीने से तरबतर तीर्थयात्रियों की हालत देखकर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और सेवादारों का मन भी पसीज रहा है. ऐसे में अगर आप वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो कोशिश करें की पानी ज्यादा पिएं और जरूरत पड़ने पर खच्चर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT