भारत के सबसे प्रसिद्ध सेक्स मंदिर में से एक है खजुराहो मंदिर, घूमने जाने से पहले जान लें ये बातें!

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो मंदिर, दुनियाभर के यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. तो आइये आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए खजुराहो मंदिर से जुड़ी सारी जानकारियां देते हैं, जिससे आपको यहां की यात्रा करने में आसानी होगी. 

NewsTak

News Tak Desk

23 May 2024 (अपडेटेड: 23 May 2024, 04:16 PM)

follow google news

वैसे तो भारत में प्राचीन काल के सैकड़ों प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं जो पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि भारत के इन प्राचीन मंदिरों में से कुछ मंदिरों में कामुक छवियां उकेरी गई हैं. इन्हीं में से एक है मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो मंदिर, जो दुनियाभर के यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. तो आइये आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए खजुराहो मंदिर से जुड़ी सारी जानकारियां देते हैं, जिससे आपको यहां की यात्रा करने में आसानी होगी. 

Read more!

खजुराहो मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें

  • खुजराहो मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध सेक्स मंदिरों में से एक है. 
  • इसकी प्रसिद्धि का कारण मंदिर के बाहर बनी नग्न एवं संभोग की मुद्रा में विभिन्न मूर्तियां हैं.
  • इतिहासकारों के मुताबिक, खजुराहो के मंदिरों का निर्माण साल 950 से 1050 के बीच चंदेल वंश के द्वारा किया गया है.
  • ये मंदिर बलुआ पत्थर और ग्रेनाइट से बना है.
  • आपको बता दें, खजुराहो में कुल 85 मंदिर थे लेकिन अब मात्र 22 मंदिर ही बचे हुए हैं.
  • इन मंदिरों में प्रमुख रूप से हिन्दू और जैन धर्म के मंदिर हैं.
  • खास बात ये है कि खजुराहो के मंदिर समूह को यूनेस्को ने साल 1986 में विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी थी और इसे भारत के सात आश्चर्यों में से एक माना जाता है.
  • बता दें, इस मंदिर में संगीतकारों, किसानों, कुम्हारों और महिलाओं की मूर्तियां भी बनाई गई है.

जानें खजुराहो मंदिर के खुलने का समय व एंट्री फीस

जानकारी के मुताबिक, खजुराहो मंदिर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है. वहीं एंट्री फीस की बात करें तो भारतीय नागरिकों के लिए 40 रुपये है. हालांकि, 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मंदिर में एंट्री बिल्कुल फ्री है. जबकि विदेशियों के लिए एंट्री फीस 600 रुपये है.

खजुराहो मंदिर में होता है लाइट एंड साउंड शो

आपको बता दें, खजुराहो मंदिर में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है. हालांकि, इन शो के लिए खजुराहो मंदिर का समय सर्दियों और गर्मियों के लिए अलग-अलग है. जानकारी के मुताबिक, सर्दियों के मौसम (अक्टूबर से फरवरी तक) में लाइट एंड साउंड शो का समय शाम 6:30 बजे से शाम 7:25 बजे के बीच है. जबकि गर्मियों के मौसम (मार्च से सितंबर तक) में इसका समय शाम 7:30 बजे से 8:25 बजे के बीच है. वहीं इसके टिकटों की कीमत की बात करें तो भारतीयों के लिए 250 रुपये है, जबकि विदेशियों के लिए 700 रुपये है.  

कब जाएं खजुराहो मंदिर?

खजुराहो मंदिर घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के दौरान (अक्टूबर से मार्च के बीच) होता है. क्योंकि इस दौरान मौसम काफी सुहाना होता है. जबकि गर्मी के दिनों यहां की यात्रा करने से बचना चाहिए. आपको बता दें, यहां हर साल फरवरी के महीने में 7 दिन का शास्त्रीय नृत्य महोत्सव आयोजित किया जाता है. ऐसे में आप इस समय में भी यहां घूमने जा सकते हैं.

खजुराहो मंदिर तक कैसे पहुंचें?

अगर आप खजुराहो मंदिर जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां फ्लाइट, ट्रेन या बस किसी भी माध्यम से अपने सुविधानुसार आसानी से पहुंच सकते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp