वैष्णो देवी मंदिर ही नहीं, जम्मू में घूमने लायक और भी है पर्यटन स्थल

लोग जम्मू जाते हैं तो यहां से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए त्रिकुटा की पहाड़ियों की चढ़ाई करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वैष्णो देवी के अलावा जम्मू में घूमने के लिए कई और भी पर्यटन स्थल हैं. ऐसे में इस बार आप जम्मू जाएं तो यहां के कई और दार्शनिक स्थलों को जरूर घूमें.

NewsTak

News Tak Desk

• 12:30 PM • 19 Apr 2024

follow google news

जम्मू-कश्मीर, माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. हर साल लाखों भक्त जम्मू माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. हरियाली, पहाड़ी इलाके, जंगल और नदियों के बीच स्थित जम्मू सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. हालांकि लोग जम्मू जाते हैं तो यहां से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए त्रिकुटा की पहाड़ियों की चढ़ाई करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वैष्णो देवी के अलावा जम्मू में घूमने के लिए कई और भी पर्यटन स्थल हैं. ऐसे में इस बार आप जम्मू जाएं तो यहां के कई और दार्शनिक स्थलों को जरूर घूमें.

Read more!

जम्मू-कश्मीर के दर्शनीय स्थल

वैष्णो देवी मंदिर

यह मंदिर दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदू मंदिरों में से एक है, हर साल लाखों की संख्या में तीर्थयात्री इस मंदिर में आते हैं. यह मंदिर देवी महालक्ष्मी को समर्पित है और मान्यता है कि आप यहां जो भी मांगते हैं वह पूरा हो जाता है. गुफा शैली का यह मंदिर समुद्र तल से 5,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

बाहु किला

जम्मू के दर्शनीय स्थलों में बाहु किला एक महत्वपूर्ण स्थान है. 18वीं शताब्दी में बने इस किले का निर्माण डोगरा साम्राज्य के राजा गुलाब सिंह ने कराया था. यह जम्मू के ओल्ड टाउन के सामने 325 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि, बाहु किले के अंदर कई आकर्षण हैं, लेकिन सबसे प्रसिद्ध महाकाली मंदिर है जिसे आठवीं शताब्दी में बनाया गया था.

बाग--बहू

जम्मू में बाग--बहू तवी नदी के किनारे स्थित है. यह बेहद खूबसूरत बाग है, जिसे देखने के लिए हजारों सैलानी आते हैं. धीरे-धीरे यह पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है. लोग बर्थडे, एनिवर्सरी पर फैमिली के साथ यहां आना पसंद करते है.

मांडा चिड़ियाघर

यह सर्दियों में जम्मू में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. खासकर यदि आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें यहां घुमाने जरूर लेकर जाएं. हालांकि यह एक छोटे से क्षेत्र में फैला हुआ है. आपको बता दें कि यहां प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क 20 रुपये है. साथ ही यह चिड़ियाघर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुला रहता है.

डोगरा कला संग्रहालय

यह संग्रहालय कला और इतिहास प्रेमियों के लिए स्वर्ग है क्योंकि उन्हें यहां बसोहली की प्रसिद्ध पहाड़ी लघु पेंटिंग देखने को मिलती है. आप यहां पर गंभीर ऐतिहासिक महत्व वाली 7,000 से अधिक वस्तुओं का शानदार संग्रह देख सकते हैं.

शिव खोरी

भगवान शिव का घर कही जानेवाली शिव खोरी गुफा जम्मू में शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है. यह गुफा लगभग 150 मीटर लंबा है. यहां एक 4 फीट का स्वयंभू लिंग भी है जिसकी छत से नींबू और दूधिया तरल पदार्थ लगातार गिरता रहता है.

      इसके अलावा आप मुबारक मंडी कॉम्प्लेक्स, अमर पैलेस आदि जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

जम्मू जाने के लिए कई विकल्प हैं जिनमें हवाई मार्ग, बस मार्ग और ट्रेन मार्ग भी शामिल हैं. निकटतम हवाई अड्डा जम्मू हवाई अड्डा हैजो नई दिल्ली, श्रीनगर और लेह जैसे शहरों से जुड़ा हुआ है.

    follow google newsfollow whatsapp