दार्जिलिंग घूमने का प्लान कर रहे हैं तो, जान लें ये जरूरी बातें!

अगर आप दार्जिलिंग घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस बारे में कुछ जानकारी जुटा लेनी चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटक स्थल और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में बताएंगे. इससे आपको वहां जाने की प्लानिंग में मदद मिलेगी.

NewsTak

News Tak Desk

• 11:15 AM • 19 Apr 2024

follow google news

Read more!

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो कि दुनिया भर में चाय के लिए प्रसिद्ध है. बता दें, समुद्र तल से 2,134 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दार्जिलिंग जिले की सीमाएं बांग्लादेश, भूटान और नेपाल जैसे देशों के साथ जुड़ी हुई हैं. दार्जिलिंग सिर्फ चाय के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध नहीं है बल्कि अपनी सुंदरता के कारण भी यह शहर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. 

      अगर आप दार्जिलिंग घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस बारे में कुछ जानकारी जुटा लेनी चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटक स्थल और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में बताएंगे. इससे आपको वहां जाने की प्लानिंग में मदद मिलेगी.

ये हैं दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटक स्थल

  • टाइगर हिल

  • बतासिया लूप

  • हिमालय पर्वतारोहण संस्थान 
  • नाइटेंगल पार्क
  • रॉक गार्डन 
  • पदमाजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क 
  • सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान 
  • संदकफू ट्रेक
  • मिरिक
  • जोरपोखरी  

दार्जिलिंग जाने का सबसे अच्छा समय 

दार्जिलिंग घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून के महीनों के बीच होता है. बता दें, इस दौरान जब देश के अन्य भागों में खूब गर्मी पड़ती है तब दार्जिलिंग का तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है. लेकिन आप ठंडे मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो नवंबर से दिसंबर के बीच यहां आ सकते हैं. इन महीनों में यहां का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस गिर जाता है. वहीं, बारिश के मौसम में यहां भारी वर्षा होती है और भूस्खलन भी होता है इसलिए इस दौरान पर्यटक यहां कम आते हैं.

कैसे पहुंचे दार्जिलिंग?

आपको बता दें, दार्जिलिंग के आसपास के शहरों में हवाई जहाज, ट्रेन और बस से आने की सुविधा मौजूद है. इन स्थानों पर पहुंचने के बाद आप आसानी से दार्जिलिंग जा सकते हैं.

एयर कनेक्टिविटी- दार्जिलिंग के सबसे नजदीक बागडोगरा एयरपोर्ट है, जो दार्जिलिंग से 88 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. फिर एयरपोर्ट से कैब या बस के द्वारा तीन घंटे की यात्रा के बाद दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है.

ट्रेन कनेक्टिविटी- न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग के सबसे करीब है. यह रेलवे स्टेशन देश के सभी प्रमुख शहरों से भी जुड़ा हुआ है और इस जंक्शन पर उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए जाने वाली अधिकांश ट्रेनें रुकती हैं. ऐसे में ट्रेन से भी आप दार्जिलिंग जा सकते हैं.

रोड कनेक्टिविटी- दार्जिलिंग पहुंचने के लिए तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस सिलीगुड़ी से बस सेवाएं उपलब्ध हैं. यदि आप दार्जिलिंग बस से जाना चाहते हैं तो आपको पहले सिलीगुड़ी पहुंचना होगा. इसके बाद आप सीट शेयरिंग बसों या जीप से लगभग तीन से साढ़े तीन घंटे में दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं.

ट्रिप में कितना खर्च आएगा?

दार्जिलिंग घूमने के लिए आपको कम से कम 3 से 5 दिन चाहिए. अगर आप ट्रेन से जाते हैं तो 10 से 15 हजार में आराम से दार्जिलिंग घूम लेंगे. जबकि फ्लाइट से ये खर्चा 20 से 25 हजार तक हो सकता है. इसके अलावा ये आप पर है कि आप यहां किस तरह के होटल में ठहरना पसंद करेंगे और फिर कैसे और कहां घूम रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि आप यहां कितने दिन रहेंगे ये भी आपके खर्चे को प्रभावित करेगा. 

       ऐसे में अगर आप दार्जिलिंग घूमने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको भी इन बेहतरीन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए और दी गई जानकारियों को ध्यान में रखना चाहिए.

 

    follow google newsfollow whatsapp