बिना किसी नींव के बनी सबसे ऊंची इमारत है हवा महल, घूमने जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

अगर आप जयपुर घूमने जा रहे हैं तो आपको हवा महल देखने के लिए जरूर जाना चाहिए. तो आइए आज हम आपको हवा महल से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराते हैं.

NewsTak

News Tak Desk

• 05:39 PM • 19 Jun 2024

follow google news

हवा महल राजस्थान राज्य के जयपुर में स्थित सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है, जो राजपूतों की शाही विरासत, वास्तकुला और संस्कृति के अद्भुत मिश्रण का प्रतीक है. ऐसे में अगर आप जयपुर घूमने जा रहे हैं तो आपको हवा महल देखने के लिए जरूर जाना चाहिए. तो आइए आज हम आपको हवा महल से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराते हैं, जिससे आपको यहां की यात्रा करने में काफी मदद मिलेगी.

Read more!

हवा महल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • हवा महल को राजस्थान की सबसे प्राचीन इमारतों में से एक माना जाता है और इसे हिन्दू, राजपूत व इस्लामिक वास्तुकला द्वारा बनवाया गया है.
  • हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह के पोते सवाई प्रताप सिंह ने सन् 1799 में कराया था.
  • यह इमारत लाल और गुलाबी बलुआ पत्थरों से बनाई गई है और इसमें कुल 953 छोटे-छोटे झरोखे और खिड़कियां हैं. 
  • इसकी आकर्षक झरोखे और खिडकियों की वजह से इस महल को “पैलेस ऑफ विंड्स” भी कहा जाता है.
  • हवा महल की खास बात यह है कि यह दुनिया में किसी भी नींव के बिना बनी सबसे ऊंची इमारत है. इसकी ऊंचाई 87 फिट है 
  • आपको बता दें, यह पांच मंजिला इमारत शाही महिलाओं के लिए सड़क पर रोजमर्रा की जिंदगी और समारोहों को देखने के लिए बनाई गई थी, क्योंकि उन्हें बिना चेहरा ढके सार्वजनिक उपस्थिति की अनुमति नहीं थी.
  • हवा महल के अंदर तीन छोटे मंदिर भी मौजूद हैं- गोवर्धन कृष्ण मंदिर, प्रकाश मंदिर और हवा मंदिर.

कब जाएं हवा महल?

वैसे तो साल में आप कभी भी हवा महल घूमने जा सकते हैं, लेकिन यहां जाने का सबसे अच्छा समय वसंत ऋतु या फिर सर्दियों के महीनों के दौरान यानी सितंबर से मार्च तक माना गया है क्योंकि इस समय तापमान कम रहता है और मौसम ठंडा रहता है. वहीं अप्रैल से जून के दौरान यहां ना जाए क्योंकि इन महीनों में राजस्थान में गर्मी बहुत पड़ती है और तापमान भी काफी ज्यादा होता है.

हवा महल की टाइमिंग व टिकट प्राइस 

जानकारी के मुताबिक, हवा महल में घूमने का समय प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक है. इस बीच आप कभी भी यहां आ सकते हैं.

      वहीं, हवा महल की टिकट प्राइस की बात करूं तो भारतीयों के लिए 50 रुपए और विदेशियों के लिए 200 रुपए है. बता दें, अगर आप हवा महल के अंदर की तस्वीरों को क्लिक करने के लिए कैमरा साथ ले जाना चाहते हैं तो आपको टिकट प्राइस के अलावा 10 रुपए अलग से चार्ज देना होगा जो विदेशियों के लिए 30 रुपए है. 

हवा महल तक कैसे पहुंचे?

बता दें, हवा महल जयपुर शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित है जो कि वायु मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग से भारत के कई बड़े शहरों से अच्छी तरह कनेक्टेड है. ऐसे में आप अपने सुविधानुसार किसी भी माध्यम से यहां पहुंच सकते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp