माता शारदा का धाम और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम है मैहर, चमत्कारों के लिए जानी जाती हैं मां

यह माता शारदा के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, जो त्रिकुटा पर्वत की चोटी पर स्थित है. मैहर पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक स्थलों और समृद्ध संस्कृति का अनुभव प्रदान कराता है.

NewsTak

News Tak Desk

• 04:57 PM • 19 May 2024

follow google news

मैहर, मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित एक खूबसूरत और धार्मिक महत्व वाला शहर है. यह माता शारदा के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, जो त्रिकुटा पर्वत की चोटी पर स्थित है. मैहर पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक स्थलों और समृद्ध संस्कृति का अनुभव प्रदान कराता है. मैहर की सबसे प्रमुख आकर्षण माता शारदा का मंदिर है. माता शारदा को सती अनुसुइया का अवतार माना जाता है. मंदिर तक पहुंचने के लिए या तो आप 1000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ सकते हैं या रोपवे का उपयोग कर सकते हैं. मंदिर परिसर में शिवलिंग, हनुमान जी और गणेश जी की प्रतिमाएं भी हैं. नवरात्रि के दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है.

Read more!

मां को लेकर ये है मान्यताएं

यहां के बारे में मान्यता है कि यहां पर माता सती का हार गिरा था. सतना स्थित मैहर देवी का यह मंदिर अपने चमत्कारों के लिए देश-दुनिया में जाना जाता है. कहा जाता है कि मां शारदा के महज दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी दु:ख दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी हेाती हैं.

अदृश्य शक्तियां करती हैं पूजा

इस मंदिर से जुड़ी एक अनोखी मान्यता है कि मंदिर के पट बंद होने के बाद, जब पुजारी पहाड़ से नीचे उतर जाते हैं और कोई भी नहीं रह जाता है, तब भी दो वीर योद्धा, आल्हा और उदल, अदृश्य रूप में माता की पूजा करने आते हैं. मान्यता है कि इन दोनों भाइयों ने ही घने जंगलों से घिरे इस पर्वत पर माता शारदा के पावन धाम की खोज की थी. 12 वर्षों तक कठोर तपस्या के बाद, उन्हें माता से अमरत्व का वरदान प्राप्त हुआ था.

नवरात्रि में होती है भारी भीड़

वैसे तो इस जगह पर सालों भर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है, लेकिन नवरात्र के महीने में यहां भक्तों की भारी भीड़ होती है. लोग दूर- दराज से माता के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं.

कैसे पहुंचें?

  • वायु मार्ग- मैहर तक पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा, जबलपुर, खजुराहो और इलाहाबाद है. इन हवाई अड्डों से आप ट्रेन, बस या टैक्सी से मैहर पहुंच सकते हैं. इसके अलावा मैहर सतना से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है. आप ट्रेन, बस या टैक्सी द्वारा मैहर पहुंच सकते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp